Lunar Eclipse 2022 Rituals: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अब समाप्त हो चुका है. ये पूर्ण चंद्र ग्रहण उत्तर/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई दिया. भारत में यह चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसारशाम 5.32 मिनट पर शुरू होकर शाम 6.18 मिनट पर खत्म हुआ. धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार लोगों पर ग्रहण का अशुभ और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के बाद कुछ कार्य जरूर करने चाहिए.


ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम



  1. पुराणों में चंद्र ग्रहण एक अशुभ घटना मानी गई है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए. तुलसी के पेड़ से लेकर मंदिर तक अपने पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करें.

  2. चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना चाहिए. अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें. 

  3. स्नान के बाद संतान गोपाल मंत्र का जाप करें- ओम देवकी सुधा गोविंदा वासुदेव जगतपते देहिमे तनय कृष्णन त्वामहम श्रनाम गातः।।

  4. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व होता है. ग्रहण खत्म होने के बाद दान-दक्षिणा करना चाहिए. अपने पितरों के नाम से भी दान करें.

  5. चंद्रमा का संबंध सफेद वस्तुओं से होता है. चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद सफेद रंग की वस्तुओं का दान करना महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि सफेद वस्त्र का दान करने से घर के कलेश दूर होते हैं.

  6. चंद्र ग्रहण के बाद गंगाजल में तुलसी का पत्ता डालकर ही इसे पीना चाहिए. खाने में भी तुलसी का पत्ता डालकर ही सेवन करना चाहिए. गंगाजल और तुलसी को बेहद पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि ये ग्रहण के दुष्प्रभावों को खत्म करता है.


ये भी पढ़ें


चंद्र ग्रहण की अशुभता से बचने के लिए तुलसी और कुश का किया जाता है प्रयोग, इसके पीछे ये है वजह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.