Chandra Grahan 2022 all Important Facts, November Lunar Eclipse 2022: 15 दिनों में दूसरा ग्रहण आज 8 नवंबर को लगने जा रहा है. यह इस साल का चौथा ग्रहण और अंतिम चंद्र ग्रहण है. हिंदी पंचांग के अनुसार 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा भी है. यह एक खग्रास चंद्र ग्रहण है. आइये जानें साल के आखिरी चंद्र ग्रहण से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें.
चंद्र ग्रहण 2022 से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
- पंचांग के मुताबिक, साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 20 पर समाप्त होगा. इसका मोक्ष काल 07:25 पर रहेगा.
- भारत में यह चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को ही शाम 5 बजकर 53 मिनट से दिखाई देगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट पर चंद्रास्त के साथ खत्म होगा. अर्थात भारत में यह चन्द्र ग्रहण शाम को 5 बजकर 53 पर लगेगा.
- भारत में यह चंद्र ग्रहण चंद्रोदय के साथ लगेगा. अर्थात चंद्रमा जब भारत में दिखाई देगा तो ग्रहण से ग्रस्त रहेगा. इस लिए इसे ग्रस्तोदय चंद्रग्रहण कहेंगे.
- इससे पहले ग्रहस्तोदय चंद्र ग्रहण (ग्रहण लगा हुआ ही चंद्रमा उदित होना) 31 जनवरी 2018 को हुआ था, यानी 58 महीने बाद अब यह ग्रहस्तोदय चंद्रग्रहण होने जा रहा है.
- चंद्र ग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित होगा, जो इस नक्षत्र और राशि में जन्मे व्यक्तियों के लिए कष्टप्रद रहेगा.
- चंद्र ग्रहण का समय, सूतक काल : चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है जो कि ग्रहण समाप्ति के साथ ही खत्म हो जाता है. 8 नवंबर 2022 को सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर सुतक लग जाएगा जोकि चंद्रास्त के साथ-साथ खत्म होगा.
- चंद्र ग्रहण कहां-कहां नजर आएगा (Lunar Eclipse Will be Visible): भारत में यह चंद्र ग्रहण आसाम, मेघालय, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा भारत के पश्चिमी, उत्तरी-दक्षिणी के सभी अन्य क्षेत्रों में खंडग्रास रूप में दृश्य होगा.
- चंद्र ग्रहण विश्व के इन देशों में दिखाई देगा: बांग्लादेश, मध्य एवं पूर्वी नेपाल, ग्रीनलैण्ड़, उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका, कनाड़ा, मेक्सिको, अलास्का, अंटार्कटिका, न्यूजीलैण्ड़ की ओर का उत्तरी क्षेत्र, ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेसिया, मलेशिया, थाईलैण्ड़, म्यांमार, कोरिया, जापान, चीन, मंगोलिया, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान, ओमान, ईरान, अफगानिस्तान, फिनलैण्ड़, उत्तरी स्वीडन, आइसलैण्ड आदि देशों में दिखाई देगा.
- इन क्षेत्रों में पड़ेगा प्रभाव: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत के भू-भाग समेत दक्षिणी/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर पर पड़ेगा.
- इन राशियों पर होगा प्रभाव: इस चंद्र ग्रहण से कर्क, मिथुन, वृश्चिक, कुम्भ राशियों के जातकों को लाभ होगा जबकि मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.