First Lunar Eclipse 2022 Date Time: साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2022) 1 मई को सुबह 4.07 AM पर ख़त्म हो गया है. अब हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2022 का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) 16 मई को लगेगा. सूर्य जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आ जाता है तो उसे चंद्र ग्रहण कहते हैं. चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा तिथि को लगता है जबकि सूर्य ग्रहण" href="https://www.abplive.com/astro/somvati-amavasya-on-30-may-know-puja-vidhi-date-importance-2113170" data-type="interlinkingkeywords">सूर्यग्रहण केवल अमावस्या तिथि पर.
चंद्र ग्रहण 2022 तिथि और समय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2022 में पहला चंद्रग्रहण 16 मई को लगेगा. यह भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों में देखा जा सकेगा. चंद्रग्रहण का समय प्रात: काल 7:02 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 12:20 बजे पर समाप्त होगा.
चंद्र ग्रहण 2022 सूतक काल
साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा तथा यह पूर्ण चंद्रग्रहण भी है. इस लिए इसका सूतक काल मान्य होगा. चंद्रग्रहण में सूतक काल 9 घंटे का होता है. यह चंद्रग्रहण लगने के 9 घंटे पहले शुरू होता है और चंद्रग्रहण के ख़त्म होने के साथ ही खत्म होता है. चन्द्र ग्रहण के दौरान सूतक संबंधी सभी सावधानियां बरतनी होंगी.
कब लगेगा दूसरा चंद्र ग्रहण
इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा. यह भी भारत समते कई देशों में देखा जा सकेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण होने के कारण इसमें भी सूतक मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का समय दोपहर 1:32 मिनट पर शुरू होकर शाम में 7:27 मिनट पर समाप्त होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.