Chandra Grahan 2023 Date and Time: साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 को रात 08.45 पर लगने जा रहा है. इसकी समाप्ति 06 मई 2023 को प्रात: 1.00 बजे होगी. चूंकि चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक भी नहीं लगेगा. विज्ञान के अनुसार चंद्र ग्रहण की घटना तभी होती है जब सूर्य, पृथ्‍वी और चंद्रमा एक सीध में हों. वैशाख पूर्णिमा पर लगा रहा चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. उपछाया चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया चंद्रमा के बाहरी भाग पर पड़ती है. इस समय चंद्रमा की रोशनी धंधली हो जाती है. वहीं शास्त्रों में जब राहु चंद्रमा को ग्रसित करता है तब चंद्र ग्रहण लगता है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण कई राशियों के लिए शुभफलदायी होने वाला है. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण से किन राशियों की किस्मत का ताले खुलेंगे.



चंद्र ग्रहण 2023 इन राशियों को होगा लाभ (Chandra Grahan 2023 Lucky Zodiac Sign)


मकर राशि (Capricorn) - मकर राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण लाभ ही लाभ देगा. इस राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और आखिरी चरण चल रहा है. ऐसे में करियर में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. नया व्यवसाय शुरू करने का अनुकूल समय है. चंद्र ग्रहण आपके धन और संपत्ति में वृद्धि करने वाला साबित हो सकता है. लंबे वक्त से अटका धन वापस मिल सकता है, धन आगमन के स्तोत्र बढ़ेंगे. नौकरी पेशा लोगों को उन्नति प्राप्त होगी, कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा.


सिंह राशि (leo) - सिंह राशि वालों को चंद्र ग्रहण शुभ परिणाम देगा. नया कार्य शुरू करने का अच्छा समय है, अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए नई योजना प्रारंभ कर सकते हैं, इसमें कामयाबी मिलेगी. कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे लोग पूरी लगन के साथ मेहनत करें, सफलता के योग प्रबल है. कोर्ट केस से संबंधी मामले आपके पक्ष में भाग्य का साथ मिलेगा, फैसला आपके पक्ष में हो सकता है बस अपनी वाणी पर संयम रखें. धर्म-कर्म के काम में रूचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक और आर्थिक तनाव से छुटकारा मिलेगा.


मिथुन राशि (Gemini)-  साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण मिथुन राशि वालों को लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. नौकरी कर रहे लोगों के प्रमोशन और आमदनी दोनों में वृद्धि होगी, इससे आर्थिक लाभ मिलेगा. नई जॉब की खोज पूरी होगी, उसमें सफलता प्राप्त होगी. विदेश यात्रा सफल रहेगी. व्यापारियों की नई डील फाइनल हो सकती है, बिजनेस में विस्तार होगा.


Vaishakh Purnima 2023: वैशाख पूर्णिमा व्रत कब? जानें डेट, मुहूर्त, इस बार बहुत खास है ये पूर्णिमा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.