Chandra Grahan 2023: आज का दिन है विशेष, पूर्णिमा की तिथि साथ में पड़ रहा है साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण
Chandra Grahan 2023 in India Date and Time: 5 मई का दिन हिंदु धर्म के लिए बहुत विशेष है इस दिन पड़ रहे हैं 3 बड़े पर्व, जिसका महत्व और प्रभाव बहुत प्रभावशाली है. आइये जानते हैं इस दिन पड़ने वाले पर्व.
Chandra Grahan 2023 in India Date and Time: हिंदु धर्म में 5 मई 2023, शुक्रवार का दिन बहुत विशेष है. इस दिन हिंदु धर्म के तीन पर्व एक साथ पड़ रहे हैं. धर्मिक दृष्टि से देखें तो इस दिन महत्व बहुत अधिक है. जानते हैं इस दिन पड़ने वाले पर्व.
वैशाख पूर्णिमा 2023 (Vaishakh Purnima 2023)
5 मई 2023, शुक्रवार का दिन बहुत विशेष है. इस दिन वैशाख माह का अंतिम दिन है और पूर्णिमा की तिथि है. वैशाख पूर्णिमा का व्रत 5 मई 2023 को रखा जाएगा. वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु के कूर्म और बुद्ध अवतार की पूजा का विधान है. वैशाख पूर्णिमा का दिन स्नान-दान, लक्ष्मी और श्रीकृष्ण की पूजा के लिए बहुत ही पवित्र दिन माना गया है. ऐसा माना गया है कि पूर्णिमा की रात चंद्रमा की छाया में रहने से आरोग्य की प्राप्ति होती है.
- वैशाख पूर्णिमा तिथि शुरू - 04 मई2023, रात 11 बजकर 34
- वैशाख पूर्णिमा तिथि समाप्त - 05 मई 2023, रात 11 बजकर 03
- स्नान मुहूर्त - सुबह 04.12 - सुबह 04.55
चंद्र ग्रहण 2023 (Chandra Grahan 2023)
वैशाख पूर्णिमा के साथ इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. 05 मई 2023 को लगने जा रहा ग्रहण साल का पहला उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसका असर कई देशों में दिखाई देगा.ये ग्रहण उपछाया होने की वजह से इसकी धार्मिक मान्यता नहीं रहेगी. भारत में इस ग्रहण का असर नहीं दिखेगा. साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को लगेगा. चंद्र ग्रहण रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा और देर रात 1 बजे समाप्त होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 4 घंटे 15 मिनट होगी.
बुद्ध पूर्णिमा 2023 (Buddha Purnima 2023)
बुद्ध पूर्णिमा भी 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. इस दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. इसे बुद्ध पूर्णिमा और बुद्ध जयंती भी कहते है. भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार बताया गया है, यही कारण है कि हिंदुओं के लिए भी ये दिन बहुत पवित्र माना जाता है. इस बार बुद्ध पूर्णिमा को साल का पहला चन्द्र ग्रहण भी लग रहा है. इससे इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है. बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है.
- वैशाख पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 4 मई 2023 को 11 बजकर 44 मिनट से हो रही है.
- पूर्णिमा तिथि का समापन 5 मई 2023 को रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगा.
- लाभ (उन्नति) मुहूर्त - सुबह 07.18 - सुबह 08.58
- शुभ (उत्तम) मुहूर्त - दोपहर 12.18 - दोपहर 01.58
5 मई 2023, शुक्रवार का दिन बहुत विशेष है क्योंकि इस दिन तीन पर्व एक साथ पूर्णिमा तिथि वाले दिन पड़ रहे हैं. जिसका हिंदु धर्म में विशेष महत्व है.
Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा इस दिन है, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.