Chandra Grahan 2023 Highlights: चंद्र ग्रहण हुआ समाप्त, दुष्प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय
Chandra Grahan 2023 Highlights: साल का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ग्रहण रात में 8 बजकर 46 मिनट से शुरू हुआ था. 6 मई 2023 को चंद्र ग्रहण मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त हो चुका है.
LIVE
Background
Chandra Grahan 2023 Highlights: 5 मई को यानी आज साल का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ग्रहण भले एक खगोलीय घटना हो लेकिन धार्मिक मान्यताओं में इसे अशुभ माना जाता है. यह एक दैवीय आपदा मानी जाती है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के दौरान सूर्य और चंद्रमा राहु से ग्रसित हो जाते हैं जिसकी वजह से ग्रहण लगता है. आइए जानते हैं कि साल का पहला कब और कहां लगेगा.
आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023 Time)
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज रात में लग रहा है. आज बुद्ध पूर्णिमा भी है. यह ग्रहण 5 मई की रात में 8 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. आज लगने वाला यह ग्रहण एक उपछाया चंद्रग्रहण होगा. यह चंद्रग्रहण लगभग 4 घंटे 15 मिनट की अवधि का होगा. इससे पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा.
इन जगहों पर दिखाई देगा चंद्र ग्रहण (Chandra grahan Where to watch)
साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए यहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूतक काल ना लगने की वजह से यहां पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्यों पर रोक नहीं लगेगी.
चंद्र ग्रहण पर बन रहा है चतुर्ग्रही योग
चंद्र ग्रहण के दिन 12 साल बाद मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है. मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु का चतुर्ग्रही योग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशियों को इससे बंपर लाभ मिलने वाला है. इस ग्रहण से मिथुन, सिंह, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को लाभ होगा. वहीं मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों को इस ग्रहण से सावधान रहने की जरूरत है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण खत्म
खत्म हुआ साल का पहला चंद्र ग्रहण. साथ ही किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या धन का दान भी करना चाहिए. उन कपड़ों को भी दान कर सकते हैं, जिन्हें ग्रहण के दौरान पहना गया हो. साथ ही घर के मंदिर के सभी देवी-देवताओं को भी स्नान करवाएं. सुबह सवेरे आप गाय को रोटी भी खिला सकते हैं.
ग्रहण खत्म होने पर जरुर करें ये काम
Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए ग्रहण खत्म होते ही कुछ काम कर लेने चाहिए. चंद्र ग्रहण 1:02 मिनट पर समाप्त हो जाएगा, ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़कना चाहिए.
कुछ समय में समाप्त होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
साल का पहला चंद्र ग्रहण खत्म होने में अब केलव 1 घंटा शेष रह गया है. चंद्र ग्रहण बीच रात 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.उपछाया चंद्र ग्रहण में चांद के आकार में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता.
Chandra Grahan 2023: गर्भवती महिलाएं ग्रहण के बाद जरुर कर लें ये काम
आज का चंद्र ग्रहण रात 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. इस के बाद गर्भवती महिलाएं स्नान जरुर कर लें. सफेद चीजों का दान अवश्य करें. जैसे दूध, आटा, चीना जैसे वस्तु किसी जरुरतमंद या मंदिर में दें.
इस साल लगेंगे कुल 4 ग्रहण, जानें डेट
इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगे, जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण होंगे. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लग चुका है , आज साल का दूसरा ग्रहण है , साल का तीसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा,ये 14 अक्टूबर को लगेगा, साल का आखिरी ग्रहण 29 अक्टूबर को लगेगा जो चंद्र ग्रहण होगा.