Chandra Grahan 2023: दुनिया 05 मई 2023 को साल का पहला चंद्र ग्रहण देखेगी. वैशाख पूर्णिमा पर लगने जा रहा चंद्र ग्रहण, उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. जिसमें चंद्रमा का कोई भाग कटा हुआ नजर नजर नहीं आएगा, लेकिन चांद में धुंधलापन दिखाई देगा. 15 दिनों के अंतराल में ये इस साल का दूसरा ग्रहण है, 20 अप्रैल 2023 को पहला सूर्य ग्रहण लगा था. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण का समय, परमग्रास, सूतक काल और कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण.
चंद्र ग्रहण कितने बजे लगेगा? (Chandra Grahan 2023 Timing in India)
बुद्ध पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई 2023 को रात 08 बजकर 44 मिनट से आरंभ होगा और इसका समापन देर रात 1 बजकर 02 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 15 मिनट की होगी. चंद्र ग्रहण का परमग्रास समय रात 10 बजकर 53 मिनट पर है. ये उपछाया चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में लगेगा.
पूर्णिमा पर ही क्यों लगता है चंद्र ग्रहण ? (Chandra Grahan on Purnima)
विज्ञान के अनुसार सूर्य ग्रहण ज्यादतर अमावस्या पर और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है लेकिन पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण क्यों लगता है, इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. वैज्ञानिकों का माना है कि जब भी चंद्रमा पृथ्वी की छाया में आता है, वह पूर्णिमा का दिन ही होता है. पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने का कारण है सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में होना. यह सिर्फ ज्यामितीय प्रतिबन्ध के कारण ही हो सकता है.
भारत में चंद्र ग्रहण, सूतक काल समय और नियम (Chandra Grahan 2023 Sutak Kaal)
चंद्र ग्रहण को अशुभ माना जाता है, शास्त्रों के अनुसार जब राहु चंद्रमा को ग्रसता है तो चंद्रमा दूषित हो जाता है. चंद्र ग्रहण हमारे जीवन को प्रभावित करता है इसलिए चंद्र ग्रहण शुरु होने से 9 पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में पूजा, तुलसी में जल डालना, भोजन खाने की मनाई होती है. ग्रहण के समाप्त होने तक सामाजिक और धार्मिक कार्य नहीं करना चाहिए, इससे दोष लगता है. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा.
चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव (Chandra Grahan Effect)
चंद्रमा मन का कारक है इसलिए चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति की मानसिक तनाव से पीड़ित रहता है. निर्णय लेने में समक्ष नहीं रहता. चिड़चिड़ापन आने लगता है. यही वजह है कि इन दुष्प्रभाव से बचने के लिए ग्रहण काल में मंत्रों का जाप करने की सलाह दी जाती है.
कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण ? (Chandra Grahan 2023)
साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया के ज्यादातर हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत,अटलांटिक,अंटार्कटिका और हिंद महासागर में नजर आएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.