Chandra Grahan 2024: इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) सितंबर में लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. सितंबर (September) में आंशिक चंद्र ग्रहण (Partial lunar eclipse) लगेगा, जिसका प्रभाव दुनियाभर में रहेगा.


धार्मिक मान्यता के अनुसार जब राहु (Rahu) चंद्रमा(Chandrama) को ग्रसता है तब ग्रहण लगता है, जिसे अशुभ घटना माना गया है. जानें इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण सितंबर में कब लगेगा, क्या ये भारत में दिखाई देगा, सूतक काल समय क्या होगा.


2024 का आखिरी चंद्र ग्रहण कब ? (Chandra Grahan 2024 Date)


इस का का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को भाद्रपद पूर्णिमा (Bhadrapada purnima) पर लगेगा. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, तो सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंचती है. इससे चंद्र ग्रहण लगता है.


चंद्र ग्रहण 2024 समय (Chandra Grahan 2024 Time)


भारतीय समय के अनुसार साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6.11 मिनट पर लगेगा और सुबह 10.17 पर समाप्त होगा. यह ग्रहण कुल 4 घंटे 6 मिनट का होगा.


चंद्र ग्रहण 2024 सूतक काल (Chandra Grahan 2024 Sutak kaal samay)


सितंबर में लगने वाले चंद्र ग्रहण का सूतक नहीं लगेगा क्योंकि ये चंद्र ग्रहण दिन के समय लग रहा है. ज्योतिष अनुसार उसी ग्रहण का सूतक काल माना जाता है जो खुली आंखों से दृष्टिगोचर हो.


दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं ? (Chandra Grahan 2024 visible in India ?)


चंद्र ग्रहण शुरू होने के 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. इस दौरान धर्म-कर्म नहीं होते हैं हालांकि 18 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.


चंद्र ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा


इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, हिंद महासागर, आर्कटिक, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और अटलांटिक महासागर में नजर आएगा.


चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव (Chandra Grahan Effect)


18 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का विशेष असर देखने को मिल सकता है.इस चंद्र ग्रहण के कारण कुछ राशियों को सावधान रहने की जरुरत है इसमें मेष, कर्क, तुला, मकर राशि वाले सावधानी बरतें.


Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर कब ? व्रत किस दिन रखें, यहां जानें सही तारीख


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.