Chandra Grahan 2024: Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लग रहा है. कहते हैं जो चीज चंद्रमा के एक पूर्ण चक्र के दौरान 28 दिनों में होती है, वह चंद्र ग्रहण के दौरान ग्रहण के दो से तीन घंटे के भीतर सूक्ष्म रूप में घटित होती है.
चंद्रमा के चक्रों का मानव शरीर पर शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और ऊर्जा के स्तर पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ खास नियमों का पालन करना जरुरी है नहीं तो भविष्य में बुरे परिणाम झेलने पड़ते हैं. जानें चंद्र ग्रहण में किन चीजों का इस्तेमाल करें, कौन से काम है जो ग्रहण में नहीं करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण 2024 कब से कब तक रहेगा (Chandra grahan 2024 Time)
25 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा. जब चंद्रमा पृथ्वी की उपच्छाया (पेनुमब्रा) में प्रवेश करके वहीं से बाहर निकल आता है तो इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं. ये चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.
चंद्र ग्रहण में न करें ये काम (Chandra Grahan Mistake)
चंद्र ग्रहण में भोजन क्यों न करें - चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा की किरणें दूषित हो जाती है, जो हमारे भोजन को भी कुपित कर सकती है. ऐसे में चंद्र ग्रहण में भोजन बनाने और खाने की मनाही होती है. जानकारों के अनुसार पका हुआ भोजन किसी सामान्य दिन के मुकाबले चंद्र ग्रहण के समय कहीं अधिक तेजी से एक सूक्ष्म रूप में सड़न के चरणों से गुजरता है, जो आपकी जागरुकता को नष्ट करने का काम करता है.
चंद्र ग्रहण में घर के अंदर क्यों रहें - धर्म ग्रंथों के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान राहु-केतु के कारण नकारात्मक शक्तियों का संचार तेज हो जाता है. जो व्यक्ति की मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है, इसके अलावा चंद्रमा की दूषित किरणें भी व्यक्ति को जीवन पर बुरा प्रभाव डालती है. यही कारण है कि ग्रहण में घर के अंदर रहकर मंत्र जाप करने की सलाह दी जाती है ताकी चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव का असर कम हो सके.
इन कामों से बचें - चंद्र ग्रहण के दौरान चाकू या कैंची या कोई भी धारदार हथियार का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है. इससे दोष लगता है. चंद्र ग्रहण के दौरान पेड़-पौधों को भी छूने से बचना चाहिए.
मूर्ति छूना नहीं है शुभ - शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण के सूतक काल में दांतों की सफाई और बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. सूतक काल की शुरुआत से ग्रहण की समाप्ति तक सोने से बचें. धार्मिक दृष्टि से सूतक काल में किसी भी पवित्र मूर्ति को छूना अत्यंत अशुभ माना जाता है.
Chandra Grahan 2024: 25 मार्च 2024 का चंद्र ग्रहण कब से कब तक है ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.