Chandra Grahan 2023 on Vaishakh Purnima: आज शुक्रवार 5 मई 2023 को चंद्र ग्रहण लगेगा. इसके साथ ही आज बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा भी है. इस चंद्र ग्रहण को दुनियाभर के कई देशों में देखा जा सकेगा. लेकिन भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. भारत में दिखाई नहीं देने के कारण यहां ग्रहण का सूतक भी मान्य नहीं होगा.
ग्रहण रात 08:44 से शुरू होगा और देर रात 01:09 पर समाप्त हो जाएगा. धार्मिक और ज्योतिषीय नजरिए से चंद्र ग्रहण की घटना अशुभ मानी जाती है. इसलिए ग्रहण के दौरान कुछ बातों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, जिससे कि ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचा जा सके. जानते हैं ग्रहण के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए.
आज लगेगा उपछाया चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण पूर्ण, अर्ध और आंशिक तीन प्रकार के होते हैं. लेकिन आज 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण कुछ अलग होगा. इसमें चंद्रमा का कोई भी भाग कटा हुआ और अंधकार में नहीं दिखेगा. क्योंकि यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. कहा जा रहा है कि पूरे 130 साल बाद वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगा रहा है.
चंद्र ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
- चंद्र ग्रहण के दौरान सुई-धागे का काम नहीं करना चाहिए.खासकर गर्भवती महिलाओं को सुई में धागा नहीं डालना चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दिन कोई भी शुभ या विशेष काम नहीं करना चाहिए. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो चंद्र ग्रहण के दिन इसे टाल दें.
- चंद्र ग्रहण में तुलसी, पीपल, केला आदि जैसे पूजनीय पेड़ समेत अन्य पेड़-पौधों को भी नहीं छूना चाहिए.
- ग्रहण लगने के पहले और ग्रहण छूटने के तुरंत बाद व्यक्ति को स्नान जरूर करना चाहिए. इससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव दूर हो जाता है.
- चंद्र ग्रहण के दौरान व्यक्ति को सोने से बचना चाहिए. खासकर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान नहीं सोना चाहिए. इससे गर्भ में पल रहे शिशु पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है.
- चंद्र ग्रहण के दौरान भले ही पूजा-पाठ जैसे कार्य वर्जित होते हैं. लेकिन ग्रहण में ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की अराधना करें. आप भगवान का स्मरण कर सकते हैं और मंत्रोच्चारण भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Vaishakh Purnima 2023: वैशाख पूर्णिमा आज, जानिए इस दिन चंद्रमा की पूजा के लाभ और चंद्रोदय का सही समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.