Lord Ram: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसरो’ (ISRO) के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने 23 अगस्त 2023 को शाम 06:04 पर चंद्रमा के साउथ पोल पर सफल लैंडिग की और स्वर्णिम इतिहास रह डाला. इसी के साथ के भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया.
लेकिन विज्ञान ही नहीं बल्कि धार्मिक और ज्योतिष में भी चंद्रमा का विषय वर्षों से महत्वपूर्ण रहा है. चंद्रमा को लेकर कई धार्मिक पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं, जिसके अनुसार चंद्रमा कभी शिवजी के माथे पर विराजित हुए, कभी चंद्रमा से मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य का नाम जुड़ा तो वहीं सूर्यवंश से संबंध रखने वाले रामजी को भी रामचंद्र कहा जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आखिर क्यों सूर्यवंशी के रामजी को रामचंद्र कहा जाता है. क्या है रामचंद्र और चंद्रमा का संबंध. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पौराणिक धार्मिक कहानी व मान्यताओं के बारे में.
सूर्यवंशी राम को क्यों कहा जाता है रामचंद्र (Why Suryavanshi Ram is Called Ramchandra)
रामजी का संबंध सूर्यवंश से था. इसलिए बहुत से लोगों को हैरानी होती है कि, आखिर सूर्यवंश से संबंध रखने वाले रामजी को रामचंद्र क्यों कहा जाता है. आखिर क्यों उनके नाम में चंद्रमा का जिक्र आता है. जबकि यह उपाधि उनके अन्य भाईयों या पिता के साथ नहीं जोड़ी गई थी.
दरअसल इसके पीछे एक लोकप्रिय कहानी है, जिसके अनुसार रामजी को चंद्रमा बहुत प्यारा था. वह तब तक नहीं सोते थे, जब तक उनकी मां उन्हें सोने से पहले बिस्तर के बगल में रखे पानी के पात्र में चंद्रमा का प्रतिबिंब न दिखाए. चंद्रमा को रामजी ने अपनी मां के भाई के रूप में देखा. इसलिए रामजी की तरह आज तक हम सभी चंद्रमा को चंदा मामा कहकर पुकारते हैं.
रामजी को रामचंद्र कहे जाने के पीछे अन्य कई मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं. सूर्यवंशी राम को रामचंद्र कहे जाने का एक कारण यह भी है कि, हनुमान जी ने रामजी की छवि चंद्रमा के समान बताई इसलिए उन्हें रामचंद्र कहा जाने लगा.
कह हनुमंत सुनहु प्रभु ससि तुम्हारा प्रिय दास।
तव मूरति बिधु उर बसति सोइ स्यामलता आभास
अर्थ हैं: हनुमान जी कहते हैं, हे प्रभु! चंद्रमा आपका प्रिय दास है. आपकी सुंदर श्याम मूर्ति चंद्रमा के हृदय में बसती है, वही श्यामता की झलक चंद्रमा में है.
ये भी पढ़ें: चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर उतरा चंद्रयान-3, ज्योतिष शास्त्र में किस ग्रह का है इस स्थान पर कब्जा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.