Surya Dev Mantra: रविवार को सूर्य को अर्घ्य देते समय इन मंत्रों का करें उच्चारण, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
Sunday Mantra: सूर्य देव जीवन, स्वास्थ्य और शक्ति के देवता हैं. कहते हैं कि सूर्य की उपासना का फल जल्दी मिलता है. आइए जानते हैं क्या है सूर्य की उपासना के मंत्र.
![Surya Dev Mantra: रविवार को सूर्य को अर्घ्य देते समय इन मंत्रों का करें उच्चारण, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा Chant Surya Mantra on Sunday to get rid of obstacles Surya Dev Mantra: रविवार को सूर्य को अर्घ्य देते समय इन मंत्रों का करें उच्चारण, परेशानियों से मिलेगा छुटकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/f5296247474f5e84b5a8d3a41a03d56b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Dev Mantra: रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर इस दिन विधि-विधान के साथ सूर्य देवता की अराधना सुबह-सुबह की जाए तो उसका फल बेहद कल्याणकारी होता है.सूर्य देव की कृपा से लोगों को मान-सम्मान,यश और वैभव की की प्राप्ति होती है. हर काम में सफलता मिलती है. जो लोग रोज सूर्य को अर्ध्य देते हैं वो जीवन में बहुत तरक्की करते हैं.
शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी देवी-देवता की विशेष कृपा पाने के लिए मंत्र जप सबसे उत्तम रास्ता है. अगर मंत्रों का जाप सही विधि, नियम और निष्ठा के साथ किया जाए, तो जीवन में कई तरह के लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं. रविवार के दिन सूर्य की उपासना करते वक्त इन मंत्रों का जाप किया जाए तो मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं.
रविवार के दिन करें इन मंत्रों का उच्चारण
सूर्य प्रार्थना मंत्र
ग्रहाणामादिरादित्यो लोक लक्षण कारक:।
विषम स्थान संभूतां पीड़ां दहतु मे रवि।।
सूर्य देव का वैदिक मंत्र
ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च । हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।
सूर्य तांत्रोक्त मंत्र
ॐ घृणि: सूर्यादित्योम, ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री, ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:, ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:।।
संतान प्राप्ति मंत्र
ओम भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।
ये भी पढ़ें-
Mangal ka Gochar: जल्द ही इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, होगी मंगल देव की विशेष कृपा
Vidur Niti: कब और क्यों करनी चाहिए इन चार लोगों की प्रशंसा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)