Tuesday Lord Hanuman Mantra: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, दूर होगें सारे कष्ट
Lord Hanuman Mantra: मंगलवार का दिन बजरंगबली का होता है. बजरंगबली को जल्द प्रसन्न करने के लिए कुछ मंत्र हैं, जिनका नियमित रूप से जाप करने से जीवन में सुख -समृद्धि आती है.
Tuesday Lord Hanuman Mantra: मंगलवार का दिन महावीर बजरंगबली का वार माना जाता है. इस दिन हनुमानजी की आराधना करने से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि रामभक्त हनुमान सभी देवी-देवताओं में जल्द प्रसन्न होने वाले देवता है. इसी कारण से इनका विशेष महत्व है. यहां हम आपको हनुमानजी के कुछ मंत्र बताने जा रहे हैं जिनका नियमित जाप करने से जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर हो जाती है.
हनुमान जी के मंत्र
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
इच्छापूर्ति के लिए
और मनोरथ जो कोई लावै।
सोई अमित जीवन फल पावै।।
रोजगार या नौकरी की समस्या के लिए
।। ॐ पिंगाक्षाय नमः।।
मान-सम्मान और यश की प्राप्ति के लिए
।। ॐ व्यापकाय नमः।।
कठिन कार्यों की सफलता के लिए
दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।
सर्व सुख-शांति के लिए
'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।।
असाध्य रोगों के लिए
'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।।
समस्याओं से मुक्ति के लिए
ॐ तेजसे नम:।।
ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
ॐ शूराय नम:।।
ॐ शान्ताय नम:।।
ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
ॐ हं हनुमते नम:।।
ये भी पढ़ें :- Garuda Purana: क्यों मृत्यु के बाद शव को नहीं छोड़ते अकेला, गरुड़ पुराण में बताए गए हैं ये 5 कारण
Crystal Tree Benefits: घर-ऑफिस में इस तरह रखें क्रिस्टल ट्री, तेजी से बढ़ेगी पैसों की आवक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.