Janmashtami 2020: कृष्ण जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, बनेंगे बिगड़े काम
देशभर में आज श्रीकृष्ण जनमोत्सव उत्साह से मनाया गया. कोरोना महामारी के बीच मथुरा में सावधानी के साथ पूजा-अर्चना की गई.
नई दिल्ली: देशभर में श्री कृष्ण जन्मष्टमी का त्यौहार धूम धाम के साथ मनाया गया. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से इस साल मंदिरों में कृष्ण के भक्तों की भीड़ नदारद रही. मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया. रात 12 बजे चांदी के कमल पर भगवान श्रीकृष्ण दिखाई दिए. इसके बाद उनकी आरती और जलाभिषेक किया गया. मथुरा में कान्हा का जन्म होते ही पूरा जन्मस्थान परिसर बधाइयों और जयकारों से गूंज उठा.
हर साल भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार किस मंत्र का जाप करना चाहिए.
मेष: ओम कमलनाथाय नम:
वृष: श्रीकृष्णाष्टक का पाठ, सफेद फूल चढ़ाएं
मिथुन: ओम गोविंदाय नम:
कर्क: राधाष्टक का पाठ,सफेद फूल चढ़ाएं
सिंह: ओम कोटि सूर्य संप्रयाय नम:
कन्या: ओम देवकीनंदनाय नम:
तुला: ओम लीलाधराय नम:
वृश्चिक: ओम बराहाय नम:
धनु, मीन: ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:
मकर, कुंभ: ओम नमो कृष्ण वल्लभाय नम
श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
1. इस मंत्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
‘ओम ऐं ह्रीं श्रीं नमो भगवते राधाप्रियाय राधारमणाय गोपीजनवल्लभाय ममाभीष्टं पूरय पूरय हुं फट् स्वाहा’
2. धन-वैभव और मोक्ष प्राप्ति के लिए मंत्र
‘ओम कृष्णाय वद्महे दामोगराय धीमहि तन्नः कृष्ण प्रचोदयात्’
3. रिश्तों में प्रेम घोलने के लिए मंत्र
‘ओम प्रेमधनरूपिण्यै प्रेमप्रदायिन्यै श्रीराधायै स्वाहा’
4. संतान प्राप्ति के लिए मंत्र
'देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते! देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:!!'
5. भगवान श्रीकृष्ण की अराधना के लिए मंत्र
ज्योत्स्नापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिशां पते! नमस्ते रोहिणी कान्त अर्घ्य मे प्रतिगृह्यताम्!!