Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है. संकटमोचक हनुमान लोगों के संकट हर लेते हैं और अपने भक्तों पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाएं रखते हैं. हनुमान जी कलयुग में जागृत देव हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान होता है. हनुमान जी की कृपा से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी पावन दिन माता अंजनी की कोख से हनुमान जी ने जन्म लिया था. इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर चलिए आपको बताते है  संकटमोचन को प्रसन्न करने के चमत्कारी मंत्रों के बारे में. इन मंत्रों का जाप अपनी राशि अनुसार करने से इसका शुभ फल प्राप्त होता है. 



हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप


 मेष राशि (Aries)
ॐ सर्वदुखहराय नम-
 
वृषभ राशि (Tauras)
ॐ कपिसेनानायक नम-
 
मिथुन राशि (Gemini)
ॐ मनोजवाय नम-
 
कर्क राशि (Cancer)
ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नम-
 
सिंह राशि (Leo)
ॐ परशौर्य विनाशन नम-
 
कन्या राशि (Virgo)
ॐ पंचवक्त्र नम-


तुला राशि (Libra)
ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः
 
वृश्चिक राशि (Scorpio)
ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नम-
 
धनु राशि (Sagittarius)
ॐ चिरंजीविते नम-
 
मकर राशि (Capricorn)
ॐ सुरार्चिते नम-
 
कुंभ राशि (Aquarius)
ॐ वज्रकाय नम-
 
मीन राशि (Pisces)
ॐ कामरूपिणे नम-


हनुमान जयंती का महत्व
हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती के अवसर पर विधि विधान से बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हनुमान जी की पूजा करते समय राम दरबार का पूजन अवश्य करें, ऐसा क्योंकि माना जाता है कि राम जी की पूजा के बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी रहती है.


ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti and Janmotsav 2023: हनुमान जयंती और हनुमान जन्मोत्सव में क्या है अंतर, आप भी हैं कंफ्यूज तो यहां जानिए




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.