Chaturmas 2022 Date what to do and what not to do: चातुर्मास (Chaturmas 2022) आषाढ़ माह (Ashadh 2022) के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) से शुरू हो गया है. इस एकादशी तिथि को देवशयानी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2022) कहते हैं. यह एकादशी 10 जुलाई को थी. चातुर्मास का समापन देव उठनी एकादशी तिथि (Devuthani Ekadashi) को होगा. देव उठनी एकादशी कार्तिक माह (Kartik Month 2022) के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कहते हैं. अर्थात चातुर्मास (Chaturmas 2022) की अवधि आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि से कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि तक होती है.


इस चार माह में भगवान शिव पृथ्वी लोक का दायित्व संभालते हैं. इस दौरान भगवन शिव का पूजन (Lord Shiva Pujan) बेहद लाभदायी होता है, क्योंकि इनका प्रिय मास सावन इसी चातुर्मास में पड़ता है. चातुर्मास धार्मिक कार्यों के लिए अति महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि चातुर्मास में भगवान शिव (Shiva Puja in Chaturmas 2022) की सच्चे मन और श्रद्धा पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं. उनकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं. भक्तों के शत्रुओं का नाश कर देते हैं. ऐसे में यह जान लेना जरूरी होता है कि चातुर्मास में क्या करें और क्या न करें? ताकि शिव कृपा हम पर बरसती रहे.  


चातुर्मास में क्या करें? (Chaturmas 2022 What Not To Do)



  • चातुर्मास में पलंग या चारपाई पर नहीं सोना चाहिए.

  • चातुर्मास में ऋतु काल के बिना स्त्रीगमन वर्जित है.

  • कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.

  • इस दौरान दूसरों का अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए.

  • चातुर्मास की अवधि में मसूर,मांस,लोबिया,अचार,बैंगन,बेर,मूली,आंवला,इमली,प्याज और लहसुन आदि का सेवन न करें.


चातुर्मास में क्या करें? (Chaturmas 2022 What To Do)



  • चातुर्मास के दौरान हविष्यान्न का ही सेवन करना चाहिए.

  • ऐसा बताया गया है चावल, मूंग, जौ, तिल, मूंगफली, गेहूं, समुद्र का नमक, गाय का दूध, दही, घी, कटहल, आम, नारियल, केला जैसे खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए.

  • चातुर्मास में जमीन पर शयन करना चाहिए.


 



Sankashti Chaturthi July 2022: कर्क संक्रांति के बाद रखें संकष्टी चतुर्थी व्रत, पूरी होगी हर इच्छा


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)