Chaturmas 2022: चातुर्मास कब हो रहे हैं खत्म? इस दिन से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
Chaturmas 2022: देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा कर उन्हें नींद से जगाया जाता है. इस दिन चातुर्मास खत्म होते है और सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृहप्रवेश प्रारंभ हो जाते हैं.

Chaturmas 2022, Dev Uthani Ekadashi: आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी कि देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को उनका शयनकाल पूर्ण होता है.
देवउठनी एकादशी पर जगत के पालनहार की विशेष पूजा कर उन्हें नींद से जगाया जाता है. इस दिन चातुर्मास खत्म होते है और सभी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृहप्रवेश प्रारंभ हो जाते हैं. कहते हैं कि कार्तिक माह में श्रीहरि जल में निवास करते हैं. आइए जानते हैं चातुर्मास कब समाप्त हो रहे हैं, कब से मंगल कार्यों की शुरुआत होगी.
चातुर्मास 2022 कब खत्म होंगे ? (Chaturmas 2022 End Date)
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी 4 नवंबर 2022, शुक्रवार को है. इसी दिन चातुर्मास की समाप्ति है. आषाढ़, सावन, भाद्रपद और कार्तिक माह का चातुर्मास कहा जाता है. इस दिन के बाद से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे, हालांकि इस बार शुक्र अस्त होने से देवउठनी एकादशी पर विवाह का मुहूर्त नहीं है. ज्योतिषियों के अनुसार शादी की शहनाई 21 नवंबर 2022 से बजेंगी.
चातुर्मास की कथा (Chaturmas Katha)
ब्रह्मवैवर्त पुराण में के अनुसार एक बार योग निद्रा ने भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कठिन तपस्या की. तप से खुश होकर भगवान विष्णु ने उन्हें दर्शन दिए और वरदान मांगने को कहा. योग निद्रा ने भगवान विष्णु से कहा कि भगवान आप मुझे अपने अंगों में स्थान दीजिए. श्रीहरि के संपूर्ण शरीर पर का अधिकार है, ऐसे में वह योग निद्रा की इच्छा पूरी करने के लिए सोच में पड़ गए. सोच विचार के बाद जगत के पालनहार ने उन्हें अपनी आंखों में स्थान दिया और कहा कि साल के 4 महीने आप मेरी आंखों में विराजमान रहेंगी, तभी से चातुर्मास में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं.
Chanakya Niti: इस मामले में महिलाओं से मात खा जाते हैं पुरुष, 6 गुना आगे रहती हैं स्त्रियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

