Chaturmas 2022 Benefit and Niyam: चातुर्मास 10 जुलाई से शुरू हो गया है. पंचांग के मुताबिक़, चातुर्मास का प्रारंभ आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से हुआ है. इसका समापन कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होगा. चातुर्मास धार्मिक कार्यों के लिए सबसे उत्तम मास माना जाता है. चातुर्मास के इन नियमों का पालन किया जाये तो 10 फायदे होंगे.


चातुर्मास के नियम (Chaturmas 2022 Niyam)



  1. चातुर्मास के दौरान व्रतों का पालन करना चाहिए.

  2. चातुर्मास के दौरान जमीन पर सोना चाहिए.

  3. चातुर्मास के दौरान सूर्योदय से पहले उठना चाहिए.

  4. चातुर्मास के दौरान अच्छी तरह से स्नान दान करना चाहिए.

  5. चातुर्मास के 4 महीनों में यथा संभव अधिकतर समय मौन रहना चाहिए

  6. चातुर्मास के दौरान दिन में केवल एक बार भोजन करना चाहिए. रात्रि के समय केवल फलाहार रखना उत्तम माना गया है.

  7. चातुर्मास के दौरान इन 4 महीनों में ब्रहमचर्य का पालन करना चाहिए.

  8. चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सत्संग करना चाहिए और सूर्य नमस्कार करना चाहिए.

  9. चातुर्मास में प्रतिदिन सुबह और शाम को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

  10. चातुर्मास में 5 तरह का दान करना चाहिए. ये 5 प्रकार के दान हैं- अन्नदान, वस्त्र दान, दीपदान , श्रमदान ,छायादान


चातुर्मास के फायदे (Chaturmas 2022 Benefit)


चातुर्मास के नियमों को पालन करने से निम्नलिखित 10 फायदे होते हैं.



  1. सेहत अच्छा रहेगा. रोगों से छुटकारा मिलेगा.

  2. मानसिक संताप मिट जाएगा. किसी प्रकार का भय और चिंता नहीं रहेगी.

  3. सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होगी. जीवन की सारी इच्छाएं पूर्ण होगी.

  4. सभी तरह के पापों का नाश होगा. जाने अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलेगी.

  5. सभी प्रकार के मानसिक विकार ख़त्म हो जायेंगे.

  6. पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी और पितरों का आशीर्वाद मिलेगा.

  7. भगवान विष्णु और शिव की कृपा प्राप्त होगी.

  8. सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होगी. घर परिवार में धन का आगमन होगा.

  9. भाई-बंधु का प्यार और सहयोग मिलेगा.

  10. आत्म संयम, त्याग, विशवास और समर्पण का विकास होगा.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.