नई दिल्ली: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बना है देश का सबसे पुराना चौथ माता मंदिर. करवा चौथ के मौके पर यहां पूजा करने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर की स्थापना 1451 में स्थानीय शासक भीम सिंह ने की थी.


माना जाता है कि चौथ माता की पूजा करने से सौभाग्य मिलता है और शादीशुदा जीवन में सुख मिलता है. करीब एक हजार फीट ऊंची पहाड़ी पर बने इस प्राचीन मंदिर में नवरात्रि के दौरान भी काफी लोग दर्शनों और पूजा के लिए पहुंचते हैं.


Karva Chauth 2019: कैसे करें करवाचौथ का व्रत ? क्या है सही मुहूर्त, जानिए


क्या आप करवा चौथ के व्रत के दौरान चाय या कॉफी पी सकती हैं?


Karwa Chauth 2019: ऐसे करें व्रत की तैयारी, जानें व्रत की कथा और पूजा के लिए जरूरी सामग्री के बारे में


शहर से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित ये मंदिर सफेद संगमरमर से बना है. मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 700 सीढियां चढ़नी पड़ती हैं. बूंदी राजघराने के लोग चौथ माता को कुलदेवी के रूप में पूजते हैं.


आपको बता दें कि नवरात्रि और करवाचौथ के वक्त यहां जाने का खास महत्व माना जाता है. वैसे साल भर लोग यहां पर शादीशुदा जीवन की कामना के साथ पहुंचते हैं.