आस्था के महापर्व छठ पूजा का आगाज नहाय-खाय के साथ हो चुका है. संतान प्राप्ति और सुखद जीवन की कामना के साथ किया जाने वाला छठी मैया का व्रत पौराणिक काल से चला आ रहा है. भगवान राम और माता सीता व द्रोपदी ने भी छठी मैया का व्रत किया था. सभी व्रतों में बेहद कठिन माना जाने वाले इस व्रत को मुख्यत: बिहार झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ किया जाता है. 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले छठ पर्व के मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों व परिजनों को खास संदेश और बधाई दे रहे हैं.


1-ठेकुआ ईख और फल सजवली,


गीत गावे खातिर गितहारीन बुलवली.


पूजा के हर सामान मंगयली,


दाउंरा खुद हम सजवाली,


हो गई अब धनी भोर हो,


चल घाट पर.


दिखता प्रवातितीन चहु ओर हो,


चल घाट पर.


नयिखे कर अब राऊर सोर हो,


चल घाट पर.


2- सात घोड़ों के रथ पर सवार,


भगवान सूर्य आएं आपके द्वार.


किरणों से भरे आपका घर संसार,


छठ पूजा हो आपके लिए


समृद्धि का त्यौहार


3-छठ पूजा आए बनकर उजाला,


खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,


हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,


यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.


छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


4- मंदिर की घंटी, आरती की थाली


नदी के किनारे सूरज की लाली


जिंदगी में आए खुशियों की बहार


आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार.


5-सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,


न कभी रुके, न कभी देर करे,


ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,


आओ मिलकर करें इस छठ पर


उनकी पूजा,


सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं


6- सुबह उगा है सूरज,


अर्घ्य सांझ को देना है


चार दिन हमें छठ मैया


का नाम लेना है,


हर सुबह जीवन में


नई खुशहाली आएगी,


छठ मैया सारे मनोरथ


पूरे कर जाएगी.


इन खास बधाई संदेशों को आप अपने अपनों को भेज सकते हैं और छठ पर्व की शुभकामना दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें


छठ पूजा 2020: आज दिया जाएगा भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य, जानिए कब है पूजा का शुभ मुहूर्त


जानिए- छठ के मौके पर क्या-क्या होता है, घाटों को कैसे सजाया जाता है, किस तरह के गाने बजाए जाते हैं