Chhath Puja 2019: छठ का पावन अवसर आने वाला है. उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा त्योहार छठ है. इस पूजा में सूर्य का काफी महत्व होता है. छठ का त्योहार आते ही छठ के गीतों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. भोजपुरी लोकगीतों में लोग डूब जाते हैं. लोक गायिका शारदा सिन्हां, अनुराधा पोडवाल समेत कई अन्य गायकों के गानें अपने गांव से दूर शहरों में रहने वाले नौकरी पेशा लोगों की आंखों में भी छठ के त्योहार की उमंगें को भर देते हैं.
ऐसा ही एक गीत इस बार टीम बेजोड़ ले कर आ रही है. हर बार छठ के अवसर पर बेजोड़ की ओर से दिग्गज गायकों की आवाज में छठ के गीत पेश किए जाते हैं. इस बार टीम बेजोड़ का छठ गीत बेहद खास है. इस बार गीत को किसी जानें-मानें गायक या गायिका ने नहीं बल्कि बच्चों ने आवाज दी है.
इस वीडियो में जमशेदपुर के कुमार कुणाल ने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है. इसका निर्देशन मैथिली फ़िल्म “मिथिला मखान” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके नितिन नीरा चंद्रा ने किया है. इस वीडियो में बिहार के 8 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों ने गीत गाया है और अभिनय भी किया है. पूरी वीडीयो 24 अक्टूबर को यूट्यूब चैनल बेजोड़ पे डाली गई. अब तक इसे 118,883 लोगों ने देख लिया है. बता दें कि छठ का त्योहार नहाय-खाय के साथ शुरू होता है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस व्रत का समापन होता है.