Chhath Puja 2021 Send Wishes Messages: छठ पर्व से देशभर के लोगों को आस्था जुड़ी है. 8 नवंबर से शुरु हुआ छठ पर्व का कल यानी 10 नवंबर के दिन छठ पर्व का तीसरा दिन है. कल षष्ठी तिथि के दिन शाम के समय डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. और 11 नवंबर के दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद ही छठ पर्व का समापन होता है. इस दिन भगवान सूर्य और छठ मैय्या की पूजा की परंपरा है.  छठ पूजा के इस खास पर्व पर  आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों और परिजनों को ये खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 


छठ पूजा बधाई संदेश (Chhath Puja Wishes Messages Whats App Messages Sms Facebook Status)


1. छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 


2. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार! 


3. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम


4. आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार


5. छठ का है आज पावन दिन, 
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार, 
आज करो सूर्य देव की पूजा, 
हैप्पी छठ पूजा 2021 


6. खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान।


छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


7. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी


छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


8. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम।


छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


9. छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।


छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


Chhath Puja Sandhya Arghya 2021: 10 नवंबर को दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य, जानें संध्या सूर्य अर्घ्य समय और पूजा विधि


Chhath Puja 2021: छठ पर्व का दूसरा दिन खरना आज, जानें प्रसाद ग्रहण की विधि, इन बातों का रखें खास ख्याल