Chhath Puja 2022 Date: आस्था का महापर्व छठ पूजा इस बार 30 अक्टूबर 2022 को है. हर साल दीपावली के 6वें दिन यानी कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है. ये पर्व चार दिन तक चलता है, जिसमें छठी मैय्या और सूर्यदेव की पूजा का विधान है. इस साल ये त्योहार 28 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा.


कार्तिक माह के चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. छठ पूजा में महिलाएं संतान की दीर्धायु और बेहतर स्वास्थ, सुख-समृद्धि के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं छठ पूजा का मुहूर्त, नहाय-खाय, खरना की डेट, सूर्योदय पूजन मुहूर्त और सूर्यास्त पूजन मुहूर्त


पहदे दिन (नहाय खाय)- 28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार (Chhath Puja Nahay Khay 2022)


नहाय खाय की परंपरा से छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है. इस दिन महिलाएं स्नान के बाद घर की साफ सफाई करती हैं. इस व्रत में पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है. महिलाएं इस दिन व्रत का संकल्प लेकर सात्विक भोजन जैसे चने की दाल, लौकी की सब्जी, भात खाती हैं. इन भोजन में सेंधा नमक का ही उपयोग किया जाता है.


दूसरा दिन (खरना)- 29 अक्टूबर 2022, शनिवार (Chhath Puja Kharna 2022)


इस दिन से म व्रती महिलाएं गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती है और उसे रात में ग्रहण करती है. खरना का तात्पर्य है तन और मन का शुद्धिकरण. इसके बाद से व्रती का 36 घंटे का व्रत शुरू हो जाता है जो सप्तमी पर समाप्त होता है.


तीसरा दिन (अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य)- 30 अक्टूबर 2022, रविवार (Chhath Puja Sunset arghya 2022)


छठ पूजा के तीसरे दिन छठी मैय्या और सूर्यदेव का पूजन होता है. सूर्यास्त के समय डूबते सूर्य को व्रती नदी, तालाब या घर में ही पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं.



  • कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि आरंभ - 30 अक्टूबर 2022, सुबह 05.49

  • कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि समाप्त - 31 अक्टूबर 2022, सुबह 03.27


सूर्यास्त समय - शाम 5 बजकर 37 मिनट


चौथा दिन (उदयीमान सूर्य को अर्घ्य)- 31 अक्टूबर 2022, सोमवार (Chhath Puja Sunrise arghya 2022)


चौथे दिन व्रती पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसके बाद ही छठ पूजा का समापन होता है और फिर व्रत का पारण किया जाता है.


सूर्योदय समय- सुबह 6 बजकर 31 मिनट


Dhanteras 2022 Date: कब है धनतेरस ? जानें धनवंतरी देव की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व


Chanakya Niti: युवाओं को भटकाती हैं ये 3 चीजें, आदत पड़ जाए तो बर्बाद हो जाता है भविष्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.