Chhath Puja 2022 Live: छठ पूजा हुई शुरू, जानें, पूजा मुहूर्त, विधि, नहाय खाय और खरना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
Chhath Puja 2022 Live: चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व का आज पहला दिन शुरू हो गया है. आइये जानें शुभ मुभूर्त, नहाय खाय के नियम, पूजा विधि समेत सभी बातें.
LIVE
![Chhath Puja 2022 Live: छठ पूजा हुई शुरू, जानें, पूजा मुहूर्त, विधि, नहाय खाय और खरना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें Chhath Puja 2022 Live: छठ पूजा हुई शुरू, जानें, पूजा मुहूर्त, विधि, नहाय खाय और खरना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/37c8b1dba3c6a3d37d7076d0757d29be1666921176749131_original.jpeg)
Background
Chhath Puja 2022 Live: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ ही शुरू हो गया है. यह महापर्व चार दिनों तक यानी 31 अक्टूबर तक चलेगा. नहाय खाय के दिन को कुछ लोग कद्दू भात का दिन भी कहते हैं. इस दिन साफ़-सफाई करके पूजा प्रारंभ की जाती है.
छठ व्रती छठ पूजा के नहाय खाय का प्रसाद पूरी शुद्धता के साथ बनाते है. इसमें अरवा चावल का भात, चना दाल एवं कद्दू मिला हुआ दाल रहती है. लौकी की सब्जी, नया आलू और गोभी की सब्जी के साथ कई जगह अगस्त के फूल का पकौड़ा भी बनाते है. आज सूर्योदय से लेकर दोपहर बाद 1 बजकर 25 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा जो सौभाग्य शोभन योग्य है. इस दौरान नहाय खाय कर लेना शुभ होता है. मान्यता है कि इससे मनोकामना पूरी होती है.
छठ पूजा 2022 शुभ मुहूर्त: पहला दिन
- छठ पूजा नहाय-खाय 2022: 28 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को
- सूर्योदय: प्रात: 06 बजकर 30 मिनट पर
- सूर्योस्त: शम 05 बजकर 39 मिनट पर
छठ पूजा 2022 के दिन बन रहा है ये शुभ योग
- शोभन योग: प्रात:काल से देर रात 01 बजकर 30 मिनट
- सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06 बजकर 30 मिनट से सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक
- रवि योग: सुबह 10 बजकर 42 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 31 मिनट तक
इन पूजन सामग्रियों की होती है जरूरत
पांच गन्ने जिसमें पत्ते लगे हों, पानी वाला नारियल, अक्षत, पीला सिंदूर, दीपक, घी, बाती, कुमकुम, चंदन, धूपबत्ती, कपूर, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, फूल, हरे पान के पत्ते, साबुत सुपाड़ी, शहद का भी इंतजाम कर लें. इसके अलावा हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा, बड़ा वाला मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती की भी जरूरत पूजा के लिए पड़ती है. इनके अलावा शकरकंदी और सुथनी लेना न भूलें. मिठाई, गुड़, गेंहू और चावल का आटा और घी की भी व्यवस्था कर लें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
छठ में सूर्य की पूजा का चमत्कारी मंत्र
छठ का पर्व सूर्य देव और छठी मैय्या को समर्पित है. मान्यता है कि इस पूजा में सूर्य को अर्घ्य देते वक्त आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीदमम् भास्कर। दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते।। इस मंत्र का जाप करने से तेज, बल, यश, कीर्ति और मान सम्मान में वृद्धि होती है.
छठ पर नाक तक क्यों लगाया जाता है सिंदूर ?
छठ पूजा लगाए जाते हैं ये भोग
छठ पूजा में छठी मईया और सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए नाभ नींबू, नारियल, केला, ठेकुआ, गन्ना, सुथनी, सुपारी, सिंघाड़ा चढ़ाया जाता है. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम में सूर्य अर्घ्य से चौथे दिन सुबह अर्घ्य पर समापन होता है.
छठ पूजा के अचूक उपाय
छठ में जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर अवस्था में है तो वे पूजा कर इस ग्रह की शुभता में वृद्धि कर सकते हैं. जैसे गुड़, गेंहू, तांबा, लाल वस्त्र का दान करें. साथ ही छठ पर्व में रक्त चंदन और कमल पुष्प का पूजा में प्रयोग से सूर्य मजबूत होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माणिक्य धारण करने से सूर्य की मजबूत होते हैं.
छठ पूजा के मंत्र
छठ पूजा पर सूर्य को अर्घ्य देते हुए इन मंत्रों का जाप करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
ॐ मित्राय नम:, ॐ रवये नम:, ॐ सूर्याय नम:, ॐ भानवे नम:, ॐ खगाय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम:, ॐ पूष्णे नम:, ॐ हिरण्यगर्भाय नम:, ॐ मरीचये नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ सवित्रे नम:, ॐ अर्काय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)