Chhath Puja 2024 Highlight: सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा पूर्ण, महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला व्रत
Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा का 8 नवंबर 2024 को अंतिम दिन है. इस दिन सुबह उषा अर्घ्य दिया गया. छठ पूजा में उषा अर्घ्य का मुहूर्त, विधि, यहां देखें.
LIVE

Background
छठ पर्व का समापन 8 नवंबर को, उगते सूरज की पूजा का जानें समय
Chhath 2024: उषा अर्घ्य: 8 नवंबर 2024 की सुबह 06 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. छठ पूजा का शुक्रवार को अतिंम दिन है. छठ पूजा का उषाकाल अर्घ्य के बाद व्रती छठ का प्रसाद ग्रहण करेंगे और व्रत का पारण (Chhath Vrat Ka Parana) करेंगे.
संध्याकाल अर्घ्य का समय यहां देखें
कुछ ही देर में सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसकी तैयारी शुरु हो गई है. पंचांग अनुसार 07 नवंबर को दिल्ली के समयानुसार सूर्यास्त का समय शाम 5:32 मिनट पर है.
छठ का तीसरा दिन आज
आज छठ का तीसरा दिन है. आज अभी कुछ समय बाद सूर्यास्त के समय सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दौरान छठी माता की पूजा करने के बाद आखिरी दिन यानि कल 8 नवंबर को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा.
Chhath Puja 2024: छठ पूजा 2024 संध्या अर्ध्य समय
छठ पूजा के आज तीसरे दिन संध्या के समय सूर्य को अर्घ्य देने का समय शाम 5.29 बजे तक रहेगा.
Chhath Puja 2024: छठ पूजा 2024 कैसे करें पारण
छठ का व्रत खोलते वक्त सबसे पहले पूजा में चढ़ाया प्रसाद जैसे ठेकुआ, मिठाई, ग्रहण करें. फिर कच्चा दूध पीएं. कहते हैं भोग खाने के बाद ही व्रत पूरा माना जाता है. व्रत पारण करने से पहले बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और छठी माता को अर्पित किया गया प्रसाद सभी को बांटना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

