(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhath Puja 2024 Highlight: सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा पूर्ण, महिलाओं ने 36 घंटे बाद खोला व्रत
Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा का 8 नवंबर 2024 को अंतिम दिन है. इस दिन सुबह उषा अर्घ्य दिया गया. छठ पूजा में उषा अर्घ्य का मुहूर्त, विधि, यहां देखें.
LIVE
Background
Chhath Puja 2024 Highlight: कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला आस्था का महापर्व छठ का 8 नवंबर 2024 को अंतिम दिन है. शुक्रवार के दिन इस महापर्व का समापन होगा.
छठ पूजा चतुर्थी तिथि को नहाय खाय के साथ होती है. दूसरे दिन खरना किया जाता है. तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य की पूजा की जाती है. छठ पूजा में व्रती संतान की खुशहाली, लंबी आयु और सुख-सौभाग्य के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत करते हैं.
छठ पर्व का इतिहास
महाभारत और रामायण काल से छठ पर्व का इतिहास जुड़ा है. कथा के अनुसार जब रावण का वध करके राम जी देवी सीता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या वापस लौटे थे, तो माता सीता ने कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को व्रत रखकर कुल की सुख-शांति के लिए षष्ठी देवी और सूर्यदेव की आराधना की थी. इसके अलावा द्वापर युग में द्रौपदी ने भी अपने पतियों की रक्षा और खोया हुआ राजपाट वापस पाने के लिए षष्ठी का व्रत रखा था.
छठ पूजा का महत्व
छठ व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना से रखती हैं. वहीं ये व्रत संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए भी खास माना जाता है. इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की अराधना की जाती है.
छठ व्रत कब शुरू करते हैं ?
खरना के दिन जब व्रती गुड़ की खीर का भोग लगा लें तो परिवार के सभी लोग उनसे आशीर्वाद लेते हैं. इसी के साथ लगभग 36 घंटों का मुख्य व्रत आरंभ हो जाता है. जिसमें सुबह के अर्घ्य देने के बाद ही व्रती पारण करते हैं. ये व्रत संतान को सुख देता है. साथ ही ये व्रत सौभाग्य भी प्रदान करता है.
छठ पर्व 2024 कैलेंडर
- 5 नवंबर 2024 - नहाय खाय
- 6 नवंबर 2024 - खरना
- 7 नवंबर 2024 - अस्तगामी सूर्य अर्घ्य
- 8 नवंबर 2024 - उदयीमान सूर्य अर्घ्य
छठ पर्व का समापन 8 नवंबर को, उगते सूरज की पूजा का जानें समय
Chhath 2024: उषा अर्घ्य: 8 नवंबर 2024 की सुबह 06 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. छठ पूजा का शुक्रवार को अतिंम दिन है. छठ पूजा का उषाकाल अर्घ्य के बाद व्रती छठ का प्रसाद ग्रहण करेंगे और व्रत का पारण (Chhath Vrat Ka Parana) करेंगे.
संध्याकाल अर्घ्य का समय यहां देखें
कुछ ही देर में सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसकी तैयारी शुरु हो गई है. पंचांग अनुसार 07 नवंबर को दिल्ली के समयानुसार सूर्यास्त का समय शाम 5:32 मिनट पर है.
छठ का तीसरा दिन आज
आज छठ का तीसरा दिन है. आज अभी कुछ समय बाद सूर्यास्त के समय सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दौरान छठी माता की पूजा करने के बाद आखिरी दिन यानि कल 8 नवंबर को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा.
Chhath Puja 2024: छठ पूजा 2024 संध्या अर्ध्य समय
छठ पूजा के आज तीसरे दिन संध्या के समय सूर्य को अर्घ्य देने का समय शाम 5.29 बजे तक रहेगा.
Chhath Puja 2024: छठ पूजा 2024 कैसे करें पारण
छठ का व्रत खोलते वक्त सबसे पहले पूजा में चढ़ाया प्रसाद जैसे ठेकुआ, मिठाई, ग्रहण करें. फिर कच्चा दूध पीएं. कहते हैं भोग खाने के बाद ही व्रत पूरा माना जाता है. व्रत पारण करने से पहले बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और छठी माता को अर्पित किया गया प्रसाद सभी को बांटना चाहिए.