Chhath Puja 2024 Sunset Time: पवित्र अनुष्ठान छठ पूजा के चार दिनों में हर दिन का विशेष महत्व होता है. नहाय-खाय के साथ इस पावन पर्व की शुरुआत होती है और उषा अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होता है. इस साल छठ व्रत की शुरुआत 5 नवंबर से हुई है और 8 अक्टूबर 2024 को छठ समाप्त हो जाएगा.

पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक छठ महापर्व मनाया जाता है, जिसमें षष्ठी तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. व्रती इस दिन परिवार के कल्याण और संतान सुख की कामना के साथ सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद प्राप्त करती है.

कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि पर संध्या अर्घ्य

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, छठ पूजा का संध्याकाल अर्घ्य गुरुवार, 7 नवंबर 2024 को दिया जाएगा. सूर्यास्त के समय संध्या अर्घ्य देने का विधान है. इसलिए इस दिन सूर्यास्त का समय जानना बहुत जरूरी हो जाता है. वहीं अलग-अलग शहरों में सूर्यास्त के समय मुताबिक संध्या अर्घ्य के समय में भी अंतर होता है. आइये जानते हैं यूपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में छठ के संध्या अर्घ्य का क्या समय है-

यूपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के शहरों में संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त

बिहार-झारखंड के शहरों में 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य का समय
गया (Gaya Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 31 मिनट
पटना (Patna Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 06 मिनट
रांची (Ranchi Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 07 मिनट
समस्तीपुर (Samastipur Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 01 मिनट
भागलपुर (Bhagalpur Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 4 बजकर 57 मिनट
दरभंगा (Darbhanga Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5:00 बजे

 

यूपी-छत्तीसगढ़ के शहरों में 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य का समय
कानपुर (Kanpur Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 22 मिनट
प्रयागराज (Prayagraj Sandhya Arghya Ka Samay)  शाम 5 बजकर 16 मिनट
लखनऊ (Lucknow Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 19 मिनट
रायपुर (Raipur Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 24 मिनट
बिलासपुर (Bilaspur Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 21 मिनट
वाराणसी (Varanasi Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 13 मिनट
मेरठ (Meerut Sandhya Arghya Ka Samay) शाम 5 बजकर 29 मिनट

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: संध्या अर्घ्य कल, छठ पूजा के तीसरे दिन क्या-क्या करते हैं, जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.