Happy Chhath Puja 2024 Wishes: हर साल कार्तिक माह में छठ पूजा के त्योहार को मनाया जाता है. 4 दिन तक चलने वाला छठ त्योहार बिहार, झारखंड, यूपी में धूमधाम से मनाया जाता है. छठ का व्रत बेहद कठिन होता है, इसमें स्त्रियों को 36 घंटे का निर्जल व्रत करना पड़ता है.


मान्यता है कि इस व्रत के प्रताप से परिवार खासकर बच्चों पर छठी मैया और सूर्य देव की कृपा बरसती है. संतान को खुशहाली, लंबी उम्र, सुख, समृद्धि, तरक्की का आशीर्वाद मिलता है, स्त्रियों की सूनी गोद जल्द भर जाती है. आज छठ का पर्व है. ऐसे में इस शुभ दिन पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर छठ पूजा की शुभकामनाएं दें.


आपके जीवन में छठ पूजा की रौशनी
सुख और समृद्धि लेकर आए
छठ मइया आपकी सब मनोकामनाएं पूर्ण करें.
शुभ छठ पूजा


घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


सूर्य देव और छठी मईया की कृपा से 
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का वास हो
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे और आपके सभी कार्य सफल हों
छठ महापर्व की शुभकामनाएं


ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो और छठी मैया के गुण गाओ
छठ पूजा की शुभकामनाएं 


छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो 
छठ पूजा की शुभकामनाएं


खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान, यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं


आपके सारे सपने हो पूरे,
दिल में छुपी अभिलाषाओं को मिले नई उड़ान,
यह छठ पूजा आपके लिए रहे खास,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं


Shani Margi 2024: शनि के मार्गी होने से शनि साढ़ेसाती वाली राशियों को मिलेंगे ये लाभ, बदलेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.