Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली कब? करें यह 5 उपाय, आएगी सुख समृद्धि और मिलेगी धन संपत्ति
Chhoti Diwali 2022 Date: हिंदू कैलेंडर के हिसाब से छोटी दीवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार यह 23 अक्टूबर 2022 को है.
![Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली कब? करें यह 5 उपाय, आएगी सुख समृद्धि और मिलेगी धन संपत्ति Chhoti Diwali 2022 date puja muhurt do this upay on deepawali get Happiness Prosperity wealth and property Chhoti Diwali 2022: छोटी दिवाली कब? करें यह 5 उपाय, आएगी सुख समृद्धि और मिलेगी धन संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/4b1159a8b9cdc9f508efd70dee8e93eb1658749952_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhoti Diwali 2022 Date, Puja Muhurt: भारत में दीवाली का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. दीवाली के एक दिन पहले छोटी दीवाली मनाई जाती है. पंचांग के मुताबिक़, छोटी दीवाली का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार छोटी दीवाली 23 अक्टूबर को मनाई जायेगी. छोटी दिवाली से जुड़ी एक कथा के मुताबिक, श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा ने नरकासुर का वध किया था और उसकी कैद से लगभग 16 हज़ार महिलाओं को मुक्ति दिलाई थी. इसी उपलक्ष्य में यह दीवाली मनाई जाती है.
छोटी दिवाली 2022 शुभ मुहूर्त
- कार्तिक चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ : अक्टूबर 23, 2022 को 06:03 PM बजे
- कार्तिक चतुर्दशी तिथि समाप्त : अक्टूबर 24, 2022 को 05:27 PM बजे
- छोटी दीवाली 23 अक्टूबर दिन रविवार को मनाई जायेगी.
छोटी दीवाली पर करें ये उपाय
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, छोटी दीवाली को ये उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है तथा धन का आगमन बना रहता है. आइये जानें ये उपाय:-
उबटन लगाएं: छोटी दीवाली के दिन उबटन लगाने की परंपरा है. प्रातः काल सूर्योदय से पहले उबटन लगाएं. उसके बाद स्नान करें. स्नान करते समय स्नान वाले पानी में नीम का पत्ता जरूर डालें.
तिल एवं तेल से स्नान: छोटी दीवाली के दिन चंदन का लेप लगाएं. लेप सूख जाने के बाद स्नान करें और तिल का तेल लगाएं. स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य जरूर दें.
माता कालिका की पूजा: छोटी दीवाली के दिन माता कालिका की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही मां कालिका की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है.
भगवान शिव को अर्पित करें पंचामृत: छोटी दीवाली के दिन भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें तथा देवी पार्वती की पूजा भी करें. इससे कार्यक्षेत्र में पदोन्नति होगी.
हनुमान जी की पूजा: धर्म ग्रंथों के अनुसार, छोटी दीवाली के दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)