Happy Childrens Day 2022 Wishes: हर साल 14 नवंबर 2022 को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 1964 से यह दिन चिल्ड्रेंस डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन हर बच्चे के लिए खास है. इस दिन स्कूलों में बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहीं बाल दिवस पर बड़े अपने दोस्तों और प्रियजनों को मैसेज भेजकर एक दूसरे के बचपन को याद करते हैं. बचपन का दौर सबसे सुखी और बेपरवाह होता है. इसमें न तो जिम्मेदारी का बोझ और न ही कमाई की टेंशन रहती है. इस मौके पर आप भी अपने दोस्‍तों को बाल दिवस के खास मैसेज, कोट्स, शुभकामनाएं संदेशों से बधाई दे सकते हैं.


बालपन है खुशियों का खजाना


जो कभी फिर लौट के न आना


बड़ा कठिन है यादों से भुलाना


वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती


यारों के संग पूरे दिन बलखाना


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


याद आता है वो बीता बचपन


जब खुशियां छोटी होती थी


बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना


तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


जब थे दिन बचपन के


वो थे बहुत सुहाने पल


उदासी से न था नाता


गुस्सा तो कभी न था आता


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


देश की प्रगति के बच्चे हैं आधार


बच्चे करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


बचपन का वो हर मौसम सुहाना था


बारिश में कागज की नाव थी


मां की कहानी थी और परियों का फसाना था


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


ना सुबह की खबर,


ना शाम का ठिकाना,


थक हार कर स्कूल से घर आना


खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


एक बचपन का जमाना था


होता जब खुशियां का जमाना था


चाहत होती चांद को पाने की लेकिन


दिल तो रंग बिरंगी तितलियों का दीवाना था


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


14 नवंबर का दिन है बच्चों का


कोमल मन का और कच्ची कलियों का


मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे


चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे


बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं


ये भी पढ़ें- Morning Tips: सुबह उठकर बच्चों को जरूर करने चाहिए ये कार्य, करियर में मिलेगी कामयाबी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.