Chinta Mukt Bharat 2023: भारत देश और यहां की संस्कृति, परंपरा, ज्ञान व जीवनशैली परिपूर्ण हैं. लेकिन आज के समय में भय, चिंता और तनाव से अधिकतर लोग ग्रसित हो रहे हैं. इसलिए लोग आंतरिक शांति की खोज में रहते हैं. इसी संदर्भ में आज नवी मुंबई के वाशी में मैत्रेय दादाश्री के प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम (ग्लोबल मैत्री फेस्टिवल 2023) का आयोजन चिंता मुक्त रहो, चिंता मुक्त जियो नारे साथ प्रचारित किया जा रहा है.
वैश्विक मानवतावादी और परिवर्तन पायनियर मैत्रेय दादाश्रीजी ने सिडको प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर, वाशी नवी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चिंता मुक्त भारत 2023 के अंर्तगत अपना संदेश देशवासियों के साथ साझा किया. लोगों ने इस आयोजन को बेहद सराहा और ऐसे कार्यक्रम और अभियान की देश के विकास के लिए जरूरी बताया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने अनुभवों को साझा किया.
कार्यक्रम में उन लोगों को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में रहकर समाज में भक्ति और सेवाभाव से उत्कृष्ट कार्य किए. सम्मान पाने वालों में लीडर्स, सेलिब्रिटीज और इंफ्लूएनसर्स आदि शामिल थे. इन सभी ने एक मजबूत और परिवर्तित राष्ट्र के निर्माण के इस निःस्वार्थ दृष्टिकोण की प्रशंसा की.
मैत्रेय बोध परिवार के बारे में बताया गया कि यह मैत्रेय दादाश्रीजी द्वारा स्थापित सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था है जो परिवर्तन के माध्यम से मानवता के उत्थान के लिए और वैश्विक प्रेम और शांति से भरे दैविक युग को स्थापित करने के लिए प्रयासरत है. मैत्रेय दादाश्रीजी ने, एक परिवार मैत्रेय बोध परिवार से, एक संदेश- चिंतामुक्त भारत की इस कल्पना को हम सभी के लिए साकार करने का प्रण लिया है. देश के विकास और उत्थान के लिए ये आवश्यक है. जीवन को सुगम बनाने के लिए ये प्रयास सरल है. यहां देखें इस प्रोग्राम का लाईव प्रसारण-
यह भी पढ़ें- Saphala Ekadashi 2024: साल 2024 की पहली एकादशी कब ? जानें सफला एकादशी डेट, मुहूर्त
Paush Month: 27 दिसंबर से 25 जनवरी 2024 तक रहेगा पौष मास, जानें इसका महत्व