Raksha Bandhan 2021: इन रंगों की राखी भाइयों के जीवन में देती है खुशहाली, जानें कैसे चुने राखी के रंग
Color of Rakhi 2021: रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें यदि राशि के अनुसार राखी बांधे तो भाइयों के जीवन में खुशहाली ही खुशहाली रहेगी.
Color of Rakhi 2021: रक्षा बंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन मानाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को मनाया जाएगा. यह पर्व भाई –बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. परंतु इस दिन बहनें भाइयों की राशि के अनुसार राखी बांधें तो इससे भाइयों के जीवन में खुशहाली ही खुशहाली रहेगी. उनका जीवन दुःख और कष्ट से मुक्त रहेगा. आइये जानें राशि के अनुसार राखी का रंग कैसा होना चाहिए.
मेष राशि: इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस लिए मेष राशि के जातकों को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के जीवन में शुभता और समृद्धि आयेगी और वह हमेशा ऊर्जावान बना रहेगा.
वृष राशि: वृष राशि का स्वामी शुक्र हैं. इन्हें सफ़ेद रंग राखी बांधनी चाहिए और सफ़ेद मिठाई खिलानी चाहिए. शुक्र के प्रभाव इनके जीवन में सुख–समृद्धि आएगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. इन्हें हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे उनकी जीवन में उन्नति और लंबी आयु की प्राप्ति होगी.
कर्क राशि: इस राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. इन्हें सफ़ेद अथवा पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे उनके जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य है. इस लिए इन्हें लाल या पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे उनका जीवन खुशियों से भर जाएगा.
कन्या राशि: इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है. इन्हें हरे रंग की राखी बांधें. इससे सौभाग्य में वृद्धि और भाई-बहन के बीच प्रेम बना रहेगा.
तुला राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. इन्हें नीले या सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे उनके जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि: इन राशि के जातकों को लाल या गुलाबी रंग की राखी बांधनी चाहिए. सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी.
धनु राशि: इस राशि के स्वामी बृहस्पति देव हैं. इन्हें सुनहरे या पीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा. इन्हें पीले रंग की ही मिठाई खिलानी चाहिए. सुख सुविधा में वृद्धि होगी.
मकर राशि: इस राशि के स्वामी शनि देव हैं. इनको गहरे नीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. इनको भी नीले रंग की राखी बांधना शुभ साबित होगा. धन-धान्य में वृद्धि होगी.
मीन राशि: इन्हें चमकीले पीले या हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए.