Choti Diwali 2023 Date: दिवाली को हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. दीपावली महापर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है और इसका अगला दिन रुप चौदस (छोटी दिवाली) का होता है. कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है. छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली में अंतर है. साल 2023 में छोटी दिवाली की डेट, मुहूर्त और महत्व. जानें


छोटी दिवाली 2023 डेट (Choti Diwali 2023 Muhurat)


कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि शुरू - 11 नवंबर 2023, दोपहर 01.57


कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि समाप्त - 12 नवंबर 2023, दोपहर 02.44



  • छोटी दिवाली कब - 12 नवंबर 2023

  • बड़ी दिवाली कब - 12 नवंबर 2023

  • अभ्यंग स्नान मुहूर्त - प्रात: 05.28 - सुबह 06:41 (12 नवंबर 2023)


छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली में अंतर (Difference between Choti diwali and Badi Diwali)


शास्त्रों के अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को छोटी दिवाली के दिन श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था, यही वजह है इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है और कार्तिक अमावस्या पर यानि बड़ी दिवाली पर माता लक्ष्मी रात्रि में धरती पर आती हैं इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए दीप जलाकर उनकी विधि वत पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन श्रीराम वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे. अमावस्या होने से चारों ओर अंधेरा था ऐसे में भगवान राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने दीपक जलाए थे.


छोटी दिवाली महत्व (Choti Diwali Significance)


छोटी दिवाली पर अभ्यंग स्नान से तन-मन की शुद्धि होती है. इस दिन लोग सूर्योदय से पूर्व  शरीर पर तिल का तेल लगाते हैं और फिर उबटन से साफ करते हैं. ऐसा माना जाता है कि स्नान करने के बाद विष्णु मंदिर या कृष्ण मंदिर में भगवान का दर्शन अवश्य करना चाहिए. इससे पाप कटता है और रूप सौन्दर्य की प्राप्ति होती है. जो व्यक्ति इस दिन यम के नाम दीप जलाता है उसे मृत्योपरांत नरक नहीं भोगना पड़ता है.


Diwali 2023 Date: दिवाली कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, दीपावली फेस्टिवल का 5 दिन का कैलेंडर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.