Christmas 2022 Gupt Daan Importance: क्रिसमस का त्योहार हर साल की तरह इस साल 2022 भी 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. इस दिन को प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन प्रभु ईसा मसीह यानी यीशु पिता का जन्म साक्षात परमेश्वर के रूप में हुआ था.


यीशु के विचारों को जीवन में अपनाने से आपको सुख-शांति की प्राप्ति होगी और आप तमाम परेशानियों से दूर रहेंगे. बात करें दान की तो हिंदू और ईसाई समेत सभी धर्मों में दान देने के महत्व के बारे में बताया गया है. हर व्यक्ति को दान करना चाहिए, इससे पुण्य कर्म में वृद्धि होती है. लेकिन परमात्मा उसी दान को देखते हैं और फल देते हैं जो गुप्त होता है. इसलिए क्रिसमस पर आप इस बार गुप्त दान जरूर करें.


क्रिसमस पर गुप्त दान 


क्रिसमस पर गुप्त दान करने या उपहार देने से ही परमात्मा प्रसन्न होंगे. आपने देखा होगा कि क्रिसमस पर सैंटा बनकर लोग रात में सोए हुए गरीब बच्चों और फूटपाथ पर रहने वाले लोगों के पास गिफ्ट रख देते हैं. ये गुप्त दान का सबसे अच्छा उदाहरण है. गुप्त दान का अर्थ होता है बिना दिखावे या श्रेय लिए दूसरों को खुशी देना और परमात्मा की कृपा प्राप्त करना.


क्रिसमस पर गुप्त दान का महत्व



  • परमात्मा कहते हैं-अपने धन का उपयोग दूसरों की सेवा में लगाना चाहिए. यही हमारा धर्म है. क्योंकि जरूरत से ज्यादा धन हमें अशांति के अलावा कुछ नहीं दे सकता.

  • यीशु मसीह के विचारों में एक है गुप्त दान को महत्व देना. इसके अनुसार परमात्मा गुप्त दान को देखते हैं और इसका फल देते हैं. इसलिए गुप्त और निस्वार्थ भाव से हमेशा गरीब-असहाय की सेवा करें

  • जरूरतमंदों की मदद और असहाय लोगों की सेवा करने वाले लोगों की परमात्मा हमेशा मदद करते हैं.

  • यीशु मसीह कहते थे, मनुष्य को नम्रता, पवित्रता, शांति, प्रेम, सद्भावना, क्षमा और गुप्त दान के धर्म को अपनाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Christmas Day 2022: क्रिसमस डे 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्यों मनाया जाता है? क्या है इसका इतिहास, जानें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.