Christmas 2022: जीवन में बहुत काम आएंगे प्रभु ईसा मसीह के ये 10 अनमोल विचार, मिलेगी प्रेरणा
Christmas 2022: प्रभु यीशु के प्रेरक विचार आज हमारे लिए किसी अनमोल रत्न से कम नहीं हैं. जानते हैं ईसा मसीह के कुछ ऐसे ही प्रेरणादायक विचारों के बारे में, जिससे आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
![Christmas 2022: जीवन में बहुत काम आएंगे प्रभु ईसा मसीह के ये 10 अनमोल विचार, मिलेगी प्रेरणा Christmas 2022 Jesus christ 10 motivational and inspirational quotes will change your life Christmas 2022: जीवन में बहुत काम आएंगे प्रभु ईसा मसीह के ये 10 अनमोल विचार, मिलेगी प्रेरणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/9b430cb472e5d0fc3c9034a0dc9051ae1670074500955466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Christmas 2022, Jesus Christ Inspirational Quotes in Hindi: 25 दिसंबर के दिन को दुनियाभर में ईसा मसीह के जन्मदिन और क्रिसमस दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रभु यीशु को ईसा मसीह और जीसस क्राइस्ट भी कहते हैं. हर साल की तरह इस साल 2022 भी क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा.
क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार होता है. प्रभु यीशू ने हमेशा लोगों को दया भाव और अहिंसा के मार्ग पर चलने लिए प्ररित किया. प्रभु यीशू के विचार प्रेम और परोपकार का संदेश देते हैं, जिससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. जानते हैं प्रभु यीशू के 10 अनमोल विचारों के बारे में.
- प्रेम को लेकर यीशु कहते हैं कि तुम उनसे प्रेम करते हो जो तुमसे प्रेम करते हैं, तुम्हें इसका क्या श्रेय मिलेगा? क्योंकि पापी भी उससे प्रेम करता है जो उनके प्रेम करते हैं और तुम उन्हीं का भला करते हो जो तुम्हारा भला करते हैं, तो इसका तुम्हें क्या श्रेय मिलेगा? क्योंक पापी भी यही करते हैं.
- यीशू कहते हैं एक अमीर व्यक्ति का स्वर्ग में स्थान पाना बहुत कठिन है. इसलिए मैं फिर कहता हूं कि अमीर व्यक्ति के स्वर्ग में स्थान प्राप्त करने से आसान काम है ऊंट का सुई के छेद से निकलना.
- तुम्हें बस वही बचाएगा जो तुम्हारे अंदर है. इसलिए जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर निकालो. यदि तुम उसे बाहर नहीं लाते तो वह तुम्हें नष्ट कर देगा.
- लोग रोटी के लिए जीते हैं, लेकिन सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए बल्कि उन्हें भगवान के मुंह से निकले हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए.
- यीशू कहते हैं अपने दुश्मनों से प्यार करो और जो तुम्हें सताता है उनके लिए प्रार्थना करो. इससे तुम उस पिता के संतान बनोगे जो स्वर्ग में है. वह अपना सूर्य अच्छाई और बुराई दोनों पर डालता है और न्यायी व अन्यायी दोनों पर अपने प्रकाश की वर्षा करता है.
- यीशू कहते हैं तुम्हें लालच नहीं करना चाहिए, तुम्हें हत्या नहीं करनी चाहिए, तुम्हें चुराना नहीं चाहिए और पड़ोसी को अपना मानकर प्रेम करना चाहिए.
- ईसा मसीह कहते हैं उस इंसान का क्या फायदा होगा, जिसे पूरी दुनिया मिल जाए. लेकिन अपनी आत्मा को खोने की पीड़ा सहनी होगी.
- यीशू कहते हैं जो खुद की प्रशंसा करते हैं, उनको विनम्र किया जाएगा और जो लोग स्वयं को विनम्र बनाते हैं उनकी प्रशंसा की जाएगी.
- यीशू कहते हैं अपनी संपत्ति गरीबों में बांट दो यदि तुम सही जीवन जीना चाहते हो. इससे तुम्हे स्वर्ग का खजाना प्राप्त होगा.
- ईसा मसीह कहते हैं कि मेरा साम्राज्य इस संसार में नहीं है. अगर होता तो मेरे सेवक मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए यहूदियों से लड़ते पर मेरा साम्राज्य कहीं और है.
ये भी पढ़ें: Aquarius Traits: आत्मविश्वासी, उत्साही और बुद्धिमान होते हैं कुभ राशि वाले लोग, जानें इस राशि की अन्य विशेषताएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)