Christmas 2023: क्रिसमस पर बच्चों से लेकर बड़ों तक को दें ये गिफ्ट्स, रिश्तों में घुलेगी मिठास, चमक उठेगा भाग्य
Christmas 2023: साल 2023 में क्रिसमस पर आप भी सीक्रेट सेंटा बनकर अपनों को राशि अनुसार गिफ्ट दे सकते हैं, इससे न सिर्फ उनकी खुशियां दोगुनी होंगी बल्कि सौभाग्य भी चमक उठेगा.
Christmas 2023: 25 दिसंबर को क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाएगा. जीसस क्राइस्ट की याद में इस दिन चर्च में प्रार्थनाएं होती है, घर में क्रिसमस ट्री सजाया जाता है केक, केंडल्स आदि लगाए जाते हैं. क्रिसमस के दिन बच्चों से लेकर बड़ों तक को गिफ्ट का इंतजार रहता है.
तोहफे चेहरे की क्रिसमस की रोनक बढ़ा देते है, लेकिन अगर इस क्रिसमस आप राशि अनुसार गिफ्ट देंगे तो खुशियां दोगुनी होंगी. कहते हैं क्रिसमस पर राशि अनुसार तोहफे देने से सुख के साथ सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.
क्रिसमस पर राशि अनुसार तौहफे दें (Christmas gift based on zodiac sign)
मेष राशि - क्रिसमस पर मेष राशि के लोग क्रिसमस पर लाल रंग का स्कार्फ, पेन या कपड़े अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा लाल रंग का कंबल जरुरतमंदों को बांटें. ये उपाय आपके मान-सम्मान, आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा.
वृषभ राशि - वृषभ राशि के लोगों को क्रिसमस पर सफेद रंग की मिठाई जैसे रसगुल्ले, या दूध से बनी चॉकलेट,गर्म कपड़े तोहफे में देकर क्रिसमस सेलिब्रेशन का आगाज कर सकते हैं. ये उपाय आपको हर तनाव से मुक्ति दिलाएगा.
मिथुन राशि - मिथुन राशि के क्रिसमस पर हरे रंग की केंडल, स्टोरी बुक, खिलौने, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट दे सकते हैं. इससे गिफ्ट लेने वाले के चेहरे पर रोनक आ जाएगी. इसके साथ ही करियर में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि - कर्क राशि वाले इस दिन सफेद रंग की मम्मी, पापा, भाई या बहन किसी को भी शॉल दे सकते हैं. अपने हाथों से बनाई कोई पेंटिंग दे सकते हैं. ये अपनों को करीब लाती है रिश्तों में मिठास घुल जाती है.
सिंह राशि - क्रिसमस के मौके पर सिंह राशि वालों को सात घोड़ों वाली तस्वीर भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसे घर में लगाने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
कन्या राशि - कन्या राशि वाले क्रिसमस पर उन बच्चों को पेंसिल बॉक्स, वीडियो गेम या चॉकलेट दें जो जरुरतमंद हैं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा बच्चों की मनपसंद कार्टून की बेडशीट दे सकते हैं.
तुला राशि - तुला राशि वाले क्रिसमस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपके और सामने वाले दोनों को खुशी और समृद्धि प्रदान करेगा.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वाले इस दिन लाल रंग के मोजे या फिर लाल कैप भी गिफ्ट कर सकते हैं. मान्यता है इससे कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होगी.
धनु राशि - धनु राशि वालों को क्रिसमस पर पीले रंग के फूलों का गुलदस्ता, सोने की ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. इससे रिश्तों में मजबूती आती है साथ ही वैवाहिक जीवन, परिवार में एकता बनी रहती है.
मकर राशि - मकर राशि के लोग इस दिन काले रंग के कंबल, चॉकलेट, वॉलेट तोहफे में अपनों को देकर क्रिसमस को सेलिब्रेट करें. ये उपाय आपकी आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा दूर करेगा.
कुंभ राशि - फेंग शुई में पिरामिड को बेहद सकारात्मक ऊर्जा देने वाली चीज माना गया है. आप क्रिस्टल का पिरामिड गिफ्ट कर सकते हैं. यह सौभाग्य लाता है. क्रिसमस पर बच्चों को कोई एक्सपेरिमेंट किट गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी जरीए बच्चे खेल-खेल में कुछ सीख भी जाते हैं.
मीन राशि - सेहत का ख्याल रखने के लिए तरह-तरह के फलों बाली फ्रूट बास्केट का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह गिफ्ट के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
Ekadashi 2024 List: साल 2024 में कब-कब है एकादशी, यहां जानें पूरी लिस्ट
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.