Christmas 2023 Wishes: दिसंबर में क्रिसमस और नए साल के आगमन के लिए लोग बड़े उत्साहित रहते हैं. इस दिन ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशू का जन्मदिवस मनाते हैं. चर्च में प्रार्थना सभा होती है., केक काटा जाता है, बच्चों को गिफ्ट देकर खुशियां सेलिब्रेट की जाती है.


क्रिसमस की तैयारी करीब एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है, घरों को सजाने-संवारने का काम शुरु हो जाता है. दुनिया भर के गिरिजाघरों में ईसा मसीह के जन्म से जुड़े कैरल्स गाए जाते हैं. इस खास मौके पर लोग क्रिसमस की शानदार शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व की बधाई देते हैं.


लो आ गया जिसका था इंतजार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार



देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियां कोई दे जायेगा


इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह 
हरा-भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.


मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना


टिम-टिम करते तारे
आसमान में छा गए सारे
कहते हैं वो जोर-जोर से
क्रिसमस मनाओ जोर-शोर से


क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार


प्रभु यीशु सदा आपके साथ रहे
आपके सिर पर हमेशा उनका हाथ रहे


होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग


ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी
ना रहे कोई सपना अधुरा
यीशु दें आपको इतनी खुशियां
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा


Makar Sankranti 2024: कब है मकर संक्रांति 2024 ? जानें सही डेट, स्नान मुहूर्त और दान महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.