नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया क्रिसमस का त्योहार मना रही है.  यह पर्व पूरी दुनिया में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इसकी तैयारी एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाती हैं. घर, बाजार,ऑफिस, होटल हर जगह क्रिसमस का रंग नजर आने लगा है. क्रिसमस शब्द क्राइस्ट मास शब्द से बना है. इस पर्व को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते हैं. इस पर्व को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. क्रिसमस का पर्व ही एकमात्र ऐसा पर्व है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में छुट्टी रहती है. क्रिसमस डे से जुड़ी कई रोचक किवदंतियां भी हैं जिन पर आज भी यकीन किया जाता है. आइए जानते हैं इन किवदंतियों के बारे में-


क्रिसमस से जुड़ी किवदंतियां जो मशहूर हैं
1-    इस दिन बनाई गई डबल रोटी पर फंगस यानि फफूंदी नहीं लगती है.
2-    पोलेंड में मकड़ी और मकड़ी के जालों को क्रिसमस ट्री पर सजाते हैं. मान्यता है कि इससे सुख समृद्धि आती है.
3-    माना जाता है कि मकड़ी ने ही सबसे पहले बेबी जीसस के लिए कम्बल बुना था.
4-    क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है.
5-    घर में क्रिसमस ट्री होने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
6-    सांता क्लॉज के कपडे पहनने से से मन प्रसन्न होता है, उपहार बांटने से दुख कम होते हैं.
7-    इस दिन लोगों को दावत देने से खुशियां आती हैं.
8-    बच्चों को उपहार देने से रुके हुए कामों में सफलता मिलती है
9-    इस दिन प्रभु से की गई प्रार्थना जरूर पूरी होती है.
10-    इस दिन सच्चे दिल वाले जानवरों की भी भाषा समझ सकता है.