Christmas Tree Vastu Tips: 25 दिसंबर (25 December 2021) का दिन जहां पंचाग के अनुसार साल का सबसे बड़ा दिन होता है. वहीं, इस दिन ईसाई समुदाय के भगवान ईसा मसीह का जन्मदिन (God Yeshu Birthday) भी होता है. सिर्फ देशभर में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ये पर्व बहुत धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों में जिक्र है कि मां मरियाम ने प्रभु ईशु को जन्म दिया था. इस दिन के साथ कई तरह की परंपराएं भी जुड़ी हैं. इस दिन घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree Decoration) सजाया जाता है.
25 दिसंबर को लेकर मान्यता है कि ईसा के जन्म की खुशी में स्वर्ग दूतों ने फर्न के पेड़ों को रोशनियों और सितारों से सजा दिया था. उन्हीं की याद में क्रिसमस (Christams 2021) के दिन क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को अपने-अपने तरह से सजाया जाता है. लेकिन क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को लेकर क्या आप ये बात जानते हैं कि क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) घर के वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को भी दूर करता है. आइए जानें इस बारे में.
क्रिसमस ट्री से दूर होते हैं ये वास्तु दोष (Vastu Tips for Christmas Tree )
1- क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) का ऊपरी भाग तिकोना और ऊपर की ओर बढ़ता हुआ होता है. वास्तु में इसे तरक्की, उन्नति आदि का प्रतीक माना गया है. ऐसा माना जाता है कि घर में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लगाने से जीवन में तरक्की (Sucess In Life) और उन्नति होती है.
2- क्रिसमस ट्री सजाने (Christmas Tree Decoration) और घर में लगाने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर (Negativity) होती है. साथ ही, पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) में वृद्धि होती है.
3- बता दें कि वास्तु के अनुसार क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. ये दिशा सकारात्मकता की दिशा (North Direction For Christmas Tree) मानी जाती है.
4- कहते हैं कि क्रिसमस ट्री को कलरफुल लाइट (Colorfull Light On Christmas Tree) से सजाना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों की आयु में वृद्धि होती है और स्वास्थ संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
5- क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) पर लगाए जाने वाले सितारे जीवन में उत्साह और उमंग का संचार करते हैं.
6- कहते हैं कि क्रिसमस ट्री(Christmas Tree) पर लगाए गए खिलौनों (Toys On Christmas Tree) को बच्चों में बांट देना चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशहाली और उन्नति आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.