चैत्र नवरात्रि 2020: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोग घरों में ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. नवरात्रि की पूजा से बेहतर, इस समय का दूसरा कोई सदुपयोग नहीं हो सकता है. मां दुर्गा शक्ति की देवी हैं. इस समय के हालातों को देखते हुए हम सभी को शक्ति की जरुरत है. ताकि इस खतरनाक महामारी से पूरी मजबूती से लड़ सकें.


घर में रहकर कोरोना वायरस को हराएं


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का भय व्याप्त है. भारत में भी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं. ऐसे में इसे रोकना बहुत ही जरुरी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घरो में ही रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि यह ऐसा वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आसानी से आ जाता है. इसलिए लोग घरों में रहकर खुदको और दूसरों को इस वायरस से बचाने में सहयोग कर रहे हैं.


Navratri 2020: भगवान श्रीराम से है नवरात्रि का गहरा नाता, जानें नवरात्रि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी


रोग से बचाएगा दुर्गा सप्तशती का पाठ


दुर्गा सप्तशती का पाठ रोगों से बचाने में बहुत ही कारगर माना गया है. मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ व्यक्ति को रोगों से दूर रखने में मदद करता है. नवरात्रि में घर के सभी सदस्यों को मिलकर नवरात्रि की पूजा करनी चाहिए. मां दुर्गा की पूजा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बहार जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है और हर प्रकार के कष्टों से बचाव होता है.


विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती को एक ग्रंथ माना गया है. दुर्गा सप्तशती एक अनादि ग्रंथ माना गया है.इसमें 700 श्लोक और तीन 3 भाग हैं. नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा करने से गंभीर से गंभीर संकट भी दूर हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है. लेकिन इसका पाठ नियम पूर्वक ही करना चाहिए.


चैत्र नवरात्रि 2020: माता शैलपुत्री की पहले दिन की जाती है पूजा, जानें पूजा विधि, कथा