Good Morning Tips: गाय से जुड़ें ये उपाय प्रतिदिन करने से मिलती है शांति, खुलते हैं तरक्की के रास्ते
Good Morning Tips: गाय हमारी माता है. गाय को हिंदू धर्म में विशेष दर्जा दिया जाता है. माना जाता है कि गऊ माता कि सेवा मात्र से बहुत सी दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. आइये जानते है कैसे.
![Good Morning Tips: गाय से जुड़ें ये उपाय प्रतिदिन करने से मिलती है शांति, खुलते हैं तरक्की के रास्ते cow significance vedic hindu religion feeding cow roti green grass spiritual holy cow Good Morning Tips: गाय से जुड़ें ये उपाय प्रतिदिन करने से मिलती है शांति, खुलते हैं तरक्की के रास्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/edde7240eeb8a873e9ace33333520f611675680247013660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Good Morning Tips: हिंदू धर्म में गाय को मां का रुप माना जाता है. गाय माता पूजनीय है. हिंदू धर्म में ऐसा मानते हैं कि गाय में देवताओं का वास है. गाय आपके जीवन में समृद्धि लाने का स्त्रोत है. गाय की पूजा अर्चना और छोटे-छोटे उपाय आपके जीवन में खुशहाली भर देते हैं. ऐसा माना गया है कि अगर आप रोज सुबह उठ कर गाय से जुड़े उपायों को करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
गाय हमारी माता है. गाय माता की पूजा होती है. गाय और गाय से जुड़ी सभी चीजें बहुत पवित्र होती है. चाहे वो दूध, गौ मूत्र, गोबर सभी चीजें बेहद पवित्र हैं. इनको हम पूजा हवन में भी शामिल करते हैं. गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास है. आप भी पवित्र गाय से जुड़ें ये उपाय अपनी जिंदगी में अपनाएं और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं.
गाय से जुड़े उपाय
- घर में सुबह बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं, ऐसा करना बेहद पुण्य का काम बताया गया है.
- नित्य सुबह स्नान करने के बाद गाय या गऊ माता की पूजा जरूर करें. ऐसा करने से आपको सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है.
- जो लोग गाय की पूजा करते है उनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और खूब धन-संपत्ति देती हैं.
- शास्त्रों में बताया गया है कि गाय को नित्य नियम से चारा खिलाएं.
- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा या पालक या हरी सब्जी खिलाएं,अगर आप संकटों का सामना कर रहें हैं तो इससे बचाव होगा.
- गाय की पीठ को सहलाने से रोगों का नाश होता है.साथ ही आपकी सेहत को मजबूत करता है.
ऐसा माना गया है कि 84 लाख योनियों का सफर करने के बाद आत्मा अंतिम योनि के रूप में गाय बनती है. गाय लाखों योनियों का वह पड़ाव है, जहां आत्मा विश्राम करके आगे की यात्रा शुरू करती है. ऐसे में हर सुबह गाय से जुड़े कुछ उपाय करने से आप अपने जीवन में सौभाग्य, सुख-समृद्धि ला सकते हैं. इसे अपनी रोज की दिनचर्या में शामिल करें, आपको सफलता जरुर हासिल होगी.
Rose Day 2023: इस रोज़-डे कौन से रंग का गुलाब बना है आपके लिए, जानें गुलाब के रंग के बारे में
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)