Dadi-Nani Ki Baatein: हिंदू धर्म शास्त्र में हमारी सुख-सुविधा, सौभाग्य और सेहत को लेकर कई नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करने से घर पर सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है. लेकिन जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जिसका नुकसान हमें झेलना पड़ सकता है. इन्हीं नुकसान से बचने के लिए दादी-नानी हमें रोका-टोकी करती हैं.
कई बार रात्रि भोजन (Dinner) के बाद हम किचन में गंदे और जूठे बर्तनों का ढेर छोड़कर सोने चले जाते हैं. लेकिन दादी-नानी की माने तो रात में भूलकर भी जूठे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करना दुखों का कारण बन सकता है.
दादी-नानी की ये बातें आपको कुछ समय के लिए अटपटी या फिर मिथक लग सकती है. लेकिन शास्त्र और विज्ञान (Shastra and Science) में इसके कारण और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. इसलिए अगर आप दादी-नानी की बताई बातों को फॉलो करेंगे तो सुखी रहेंगे और भविष्य में होनी वाली अशुभ घटना से बच जाएंगे. आइए जानते हैं आखिर क्यों दादी-नानी रात में जूठे और गंदे बर्तन छोड़ने को मना करती हैं.
क्या कहता है धर्म शास्त्र
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, रात में जूठे बर्तन छोड़ना मानसिक तनाव को बढ़ाता है. क्योंकि बर्तनों के अधिपत्य मंगल ग्रह हैं. साथ ही जूठे बर्तन छोड़ने पर चंद्रमा और शनि (Shani) भी नाराज होते हैं. रात में जूठे बर्तन छोड़ने पर जीवन में इन ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
हिंदू धर्म और वास्तु (Vastu for Kitchen) में ऐसे नियमों के बारे में बताया गया है जोकि पवित्रता से जुड़े होते हैं. इन्हीं में एक रात में सोने से पहले बर्तनों को साफ कर लेना. क्योंकि जहां साफ-सफाई, शुद्धता और पवित्रता होती है, वहीं मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) भी वास करती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में फैले जूठे और गंदे बर्तन तेजी से नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं.
क्या कहता है विज्ञान
धर्म-शास्त्रों से जुड़े कई नियमों से विज्ञान भी सहमति जताता है. विज्ञान के अनुसार भी रात में जूठे बर्तनों को छोड़ना गलत बताया गया है. इसका कारण यह है कि जूठे और गंदे बर्तनों में बचे हुए खाने के अवशेष होते हैं, जो बैक्टीरिया को बढ़ाता है. जब आप रातभर गंदे बर्तनों को छोड़ देते हैं तो इससे बैक्टीरिया बहुत तेजी से बढ़ने लगते हैं, जोकि सेहत के लिहाज से नुकसानदायक है. इसलिए कोशिश करें कि रात में सोने से पहले गंदे बर्तनों को साफ कर लें और किचन के स्लैब, गैस आदि भी साफ करके सोएं.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: आज एकादशी है चावल मत खाना, क्यों कहती है दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.