Dadi-Nani Ki Baatein: प्रेग्नेंसी में नदी पार नहीं करना चाहिए, क्यों कहती है दादी-नानी
Dadi-Nani Ki Baatein: दादी-नानी अक्सर कहती है कि गर्भवती महिलाओं को नदी पार नहीं करना चाहिए या नदी के आस-पास भी नहीं जाना चाहिए. आइये जानते हैं शास्त्र और विज्ञान में इसके क्या कारण बताए गए हैं.
Dadi-Nani Ki Baatein: गर्भावस्था का समय मां और नवजात के लिए बहुत नाजुक समय होता है. इसलिए इस दौरान बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे कि किसी तरह का नुसकान न हो. शास्त्रों में भी गर्भावस्था के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों के बारे में बताया गया है. इन नियमों का पालन करने पर गर्भ में पल रहा शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रहता है.
घर के बड़े-बुजुर्ग और विशेष तौर पर दादी-नानी गर्भवती महिलाओं को कई तरह की सलाह देते हैं. गर्भवती महिलाओं को रात में बाहर निकलने, सुनसान जगहों पर जाने, पेड़ के नीचे जाने, बाल कटवाने, मेहंदी लगवाने आदि जैसे कई नियमों के बारे में बताया गया है. इन्हीं में एक है गर्भवती महिलाओं को नदी पार नहीं करना या नदी के आसपास नहीं जाना.
दादी-नानी अक्सर गर्भवती महिलाओं से कहती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान नदी-नाले के पास नहीं जाओ. दादी-नानी की ये बातें आपको कुछ समय के लिए अटपटी या फिर मिथक लग सकती है. लेकिन शास्त्र और विज्ञान (Shastra and Science) में इसके कारण और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. इसलिए अगर आप दादी-नानी की बताई बातों को फॉलो करेंगे तो सुखी रहेंगे और भविष्य में होनी वाली अशुभ घटना से बच जाएंगे. आइए जानते हैं आखिर क्यों दादी-नानी प्रग्नेंसी में नदी के पास जाने से मना करती हैं.
क्या कहता है शास्त्र
- ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, नदी पर चंद्र ग्रह का शासन होता है और चंद्रमा को स्त्री प्रधान ग्रह माना गया है. प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं के हार्मोनल चेंजेस के कारण चंद्रमा की दृढता बढ़ जाता ही. ऐसे में जब महिला नदी के पास जाती है कि यह और भी अधिक प्रगाढ़ होकर भावनात्मक अस्थिरता पैदा करता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को नदी के संपर्क में आने से मना किया जाता है.
- एक मान्यता यह भी है कि नदियों के भीतर विभिन्न प्रतिक्रियाएं होती हैं. इनमें से कुछ नकारात्मक भी होती है, क्योकि कुछ लोग नदियों में ही मृतक की अस्थियां भी विसर्जित करते हैं. इसलिए गर्भवती महिलाओं को नदी के संपर्क में आने से मना किया जाता है.
क्या कहता है विज्ञान
- इस संबंध में विज्ञान का मानना है कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं को नदी नाले के पास जाने से बचना चाहिए. क्योंकि इन जगहों पर गंदगी होती है. साथ ही नदियों के आस-पास कूड़ा-कचरा भी इकट्ठा रहता है. इसलिए प्रेग्नेंट लेडी को यहां जाने से मना किया जाता है.
- एक कारण यह है कि नदी के पास की मिट्टी चिकनी होती है, जिसमें पैर फिसलकर गिरने का डर बना रहता है. इसलिए भी गर्भवती महिलाओं को नदी के पास जाने की मनाही होती है.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: बेटा रात में जूठे बर्तन मत छोड़ो, क्यों कहती है दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.