Dadi-Nani Ki Baatein: शास्त्रों में दैनिक जीवन से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं, जिसका पालन करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. शास्त्रों में बताई गई बातों का कनेक्शन व्यवहारिक जीवन से जुड़ा होता है. खासकर भोजन और स्नान को लेकर शास्त्रों में बताए नियमों का पालन करना जरूरी होता है.


दादी-नानी हमेशा कहती है कि सुबह बिना नहाए किचन (Kitchen) में प्रवेश नहीं करना चाहिए. लेकिन बदलते लाइफस्टाइल (Lifestyle) और दिनचर्या की वजह से लोग शास्त्रों में बताए नियमों का पालन नहीं करते, जिसका प्रभाव उनके घर-परिवार और जीवन पर पड़ता है.


आपको दादी-नानी की ये बातें अटपटी या मिथक लग सकती है. लेकिन शास्त्रों में इसका कारण भी बताया गया है. अगर आप दादी-नानी की बताई बातों को फॉलो करेंगे तो भविष्य में होनी वाली अनहोनी या अशुभ घटना से बच सकते हैं. दादी-नानी की इन बातों में परिवार की भलाई छिपी होती है. आइए जानते हैं आखिर क्यों क्यों दादी-नानी कहती है कि बिना स्नान किए रसोई में प्रवेश नहीं करना चाहिए.


क्यों स्नान के बाद ही करें रसोई में प्रवेश



  • हिंदू धर्म में स्नान को शुद्धिकरण के रूप मं देखा जाता है. मान्यता है कि स्नान के बाद शरीर शुद्ध हो जाता है. भोजन पकाने के लिए भी तन और मन का शुद्ध होना जरूरी होता है.

  • स्नान के बाद रसोई में प्रवेश करने से वालों की शारीरिक और आध्यात्मिक स्थिति स्वच्छ होता है, जिससे भोजन पकाने वाले के शरीर से सकारात्मक ऊर्जा निलकती है. इस स्थिति में पकाया गया भोजन जो ग्रहण करता है उसे भी कई लाभ होते हैं.

  • इसके अलावा स्नान के बाद ही रसोई में प्रवेश करने का एक कारण यह भी है कि हिंदू धर्म में रसोई को मंदिर की तरह पवित्र स्थल माना जाता है. कई घरों में भोजन तैयार होने के बाद सबसे पहले भगवान को भोग लगाया जाता है, उसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भोजन ग्रहण करते हैं. इसलिए भी स्नान के बाद रसोई में जाने और भोजन पकाने की सलाह दी जाती है.


क्या कहता है विज्ञान


बड़े बुजुर्गों और शास्त्रों में बताई गई बातों का संबंध विज्ञान से भी होता है. विज्ञान भी मानता है कि, स्नान के बाद रसोई में जाना स्वच्छता के लिहाज से अच्छा होता है. रातभर सोकर उठने के बाद या कहीं बाहर से आकर तुरंत रसोई में जाने से शरीर में मौजूद बैक्टीरिया या गंदगी खाने की शुद्धता को कम करते हैं. इसलिए स्नान के बाद ही रसोई में प्रवेश करने की सलाह दी जाती है. यह न सिर्फ आपके लिए बल्कि परिवार की सेहत के लिए भी अच्छा हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: आटा गूंथने के बाद जरूर बनाना उंगली के निशान, ऐसा क्यों कहती है दादी-नानी










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.