Dadi-Nani Ki Baatein: शाम हो गई बाल खुले मत रखो, क्यों कहती है दादी-नानी
Dadi-Nani Ki Baatein: रात में खुले बाल देख दादी-नानी हमेशा टोकती हैं कि सूर्यास्त के बाद बाल खुले मत रखो. क्या आप जानते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है और इसे लेकर शास्त्रों में क्या कहा गया है.
Dadi-Nani Ki Baatein: हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद कई नियम बताए गए हैं. खासकर महिलाओं के लिए कुछ विशेष नियम हैं, जिनका पालन न करने पर इसके अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. शास्त्रों में इन नियमों के बारे में बताया गया है.
कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद घर पर झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, सोना नहीं चाहिए, दान या उधार नहीं देना चाहिए आदि. इन्हीं में एक नियम है यह भी है कि शाम के बाद महिलाओं को अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए. यही कारण है कि जब हमारी दादी-नानी रात में बाल खुले देख लेती है तो उसपर तुरंत टोकती हैं.
आज के आधुनिक युग में दादी-नानी की ये रोक-टोक आपको मिथक लग सकती है. लेकिन रात में बाल खुले न रखने का संबंध शास्त्र और विज्ञान दोनों से जुड़ा होता है. इसलिए अगर आप दादी-नानी की ये बात मान लेंगी तो भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकती हैं.
सूर्यास्त के बाद बाल खुले रहने पर क्या होता है
फैशन के लिहाज के कुछ महिलाएं सूर्यास्त के बाद भी बाल खुले रखती हैं. तो वहीं कुछ बाल खुले रखकर घर से बाहर भी निकल जाती हैं. लेकिन शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित माना जाता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास भी बताते हैं कि, शास्त्रों में बताए नियमों का पालन न करने पर जीवन में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.
रात में बाल खुले रखने पर क्या हो सकता है
- मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद बाल खुले रखने पर नकारात्मक शक्तिया जल्दी आकर्षित होती हैं. अगर खुले बाल कर स्त्रियां बाहर निकलती हैं तो इससे तंत्र क्रिया या नकारात्मक शक्तियों की चपेट में आ सकती हैं.
- पौराणिक मान्यता के अनुसार, विवाह के समय सीता जी की मां सुनयना ने भी उनके बाल बांधे और कहा कि बाल खुले मत रखना. बंधे बाल रिश्तों को भी बांधकर रखते हैं.
- वहीं शास्त्रों में उलझे बालों को अमंगलकारी बताया गया है. पौराणिक कथा के अनुसार कैकई रुष्ट होकर जब कोपवन में चली गई तब उसके बाल खुले थे.
- एक मान्यता यह भी है कि महिलाएं जब अकेले सोएं तो उन्हें बाल खुले रखकर नहीं सोना चाहिए. लेकिन अगर वह अपने पति के साथ सोती हैं तो बाल खुले रख सकती है.
क्या कहता है विज्ञान
विज्ञान की दृष्टि से रात में बाल खोलने की मनाही इसलिए होती है, क्योंकि ये उलझ सकते हैं और इससे बाल अधिक टूटने लगते हैं.
सोते समय बाल आपके चेहरे पर आते हैं और इससे नींद में तो परेशानी आती ही है. साथ ही इससे त्वचा संबंधी दिक्कते भी होती हैं.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: पीरियड्स चल रहे हैं बाल मत धोना, क्यों कहती है दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.