Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल यानि 12 जनवरी 2025, रविवार का भविष्यफल विशेष है. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).
मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि वालों का दिन आज उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. काम के सिलसिले में सुबह से ही भागदौड़ ज्यादा रहेगी. घर से दूर जाने की आशंका बन रही है, इसलिए यात्रा कर सकते हैं. घरेलू खर्चों में तेजी आएगी, जिसकी वजह से कुछ चिंताएं भी हो सकती हैं. बेवजह के खर्चे से दूर रहें. काम के सिलसिले में दिन अच्छा रहेगा, अपने काम को समझकर अच्छे तरीके से अंजाम तक पहुंचाएंगे. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी का किसी बात पर क्रोध परेशान कर सकता है, वहीं लव लाइफ वालों का दिन आज रोमांटिक रहेगा. कामकाज के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.
वृषभ राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
वृषभ राशि वालों का दिन अच्छा रहने वाला है. कामकाज के सिलसिले में की गई मेहनत सफल रहेगी, जिससे दिन अच्छा व्यतीत होगा और मन भी प्रसन्न रहेगा. कहीं से फंसा हुआ धन आज किसी की मदद से वापस आ सकता है. गृहस्थ जीवन में रोमांटिक समय आएगा और वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएंगे. वहीं लव लाइफ वालों के बीच में किसी बात पर टकराव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें.
मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
मिथुन राशि वालों का दिन आज अच्छा रहेगा. पारिवारिक सदस्य आपकी मदद करेंगे, जिससे काम के सिलसिले में कुछ अच्छा कर पाएंगे. जमीन-जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान आकर्षित करेंगे और कार्यों को पूरा करने में लगे रहेंगे. व्यापारियों की आमदनी में किसी वजह से गिरावट आ सकती है और खर्चे भी बढ़ सकते हैं. मन में कुछ नया करने की इच्छा जगेगी. गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा और जीवनसाथी के साथ किसी मुद्दे पर कुछ चर्चा करना चाहेंगे. लव लाइफ वाले आज खुश नजर आएंगे क्योंकि पार्टनर से मुलाकात हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
कर्क राशि वालों का दिन मध्यम रहेगा. कुछ चिंताएं रहेंगी, जो सुबह से ही परेशान कर सकती हैं. हालांकि शाम तक राहत मिल जाएगी. विवाह योग्य जातकों के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. वहीं व्यापारियों की कोई योजना बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. आमदनी के अन्य मार्ग तलाशेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी, वहीं लव लाइफ वाले अपने पार्टनर के लिए कोई अच्छा सा तोहफा लेकर आएंगे और कहीं घूमने का प्लान बन सकते हैं.
सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
सिंह राशि वालों का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. सुबह से आज किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे, यह आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. नौकरी पेशा जातक काम के सिलसिले में मजबूत रहेंगे, आपकी सोच दूसरों से आगे रखेगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, संतान को लेकर कुछ ठोस निर्णय ले सकते हैं. लव पार्टनर वाले कुछ ऐसे काम करेंगे, जिससे आपकी नजरों में पार्टनर की कीमत और भी बढ़ जाएगी.
कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
कन्या राशि वालों का दिन मध्यम फलदायी रहेगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति बेवजह खर्च करने पर मजबूर करेगी और चिंतित भी रखेगी. आप अपनी बुद्धिमता से सुख के पल निकालने में सफल रहेंगे. लव लाइफ वालों का दिन संतोषजनक रहेगा और पार्टनर के साथ नजदीकियां दिखाई देंगी. वहीं दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है और जीवनसाथी क्रोध में आकर कुछ कह सकते हैं. काम के सिलसिले में दिन मजबूत रहेगा और आपकी स्थिति अच्छी रहेगी. मित्र भी आपकी मदद कर सकते हैं.
तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
तुला राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा. संतान आज आपको खुश करेगी और कुछ विचार आपसे साझा भी करेगी, जिससे आपके बीच प्रेम बढ़ेगा. शादीशुदा जातक किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं और जीवनसाथी के साथ भी तालमेल बिगड़ सकता है. लव लाइफ वाले अपनी रचनात्मकता से पार्टनर के लिए कुछ खास करने की कोशिश करेंगे. घर की स्थिति अच्छी रहेगी और आपका स्वास्थ्य भी. अच्छा खान-पान मन को प्रसन्न करेगा लेकिन कामकाज में उतार-चढ़ाव आ सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
वृश्चिक राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा. परिवार पर अधिक ध्यान दे पाएंगे और घर का कोई पुराना अटका हुआ काम पूरा करेंगे. काम के सिलसिले में दिन अच्छा रहेगा. आप अपने काम पर उतना ही ध्यान देंगे, जिससे जीवन में अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा. परिवार के सदस्य आपके सहयोग करेंगे. गृहस्थ जीवन में सुख रहेगा और जीवनसाथी कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे, जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी.
धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
धनु राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा. आपको ईमानदारी दिखाने का मौका मिलेगा और मित्रों से भेंट भी होगी. भाई-बहनों के बीच रिश्ता मजबूत रहेगा और घर में सुख-शांति रहेगी. घर में बड़े बुजुर्गों के साथ किसी शुभ कार्य की चर्चा होगी. लव लाइफ वाले काफी खुश नजर आएंगे और पार्टनर के करीब महसूस करेंगे. वहीं शादीशुदा लोग जीवनसाथी की गतिविधियों से काफी खुश रहेंगे. घरेलू खर्चे होंगे लेकिन इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. काम के सिलसिले में काफी मेहनती नजर आएंगे.
मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूलता लेकर आएगा. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में फायदा होगा. जहां आप काम करते हैं वहां सहयोगियों के साथ गपशप करेंगे और किसी जरूरी काम में मदद भी करेंगे. दूसरों का भला करने की इच्छा मन में उत्पन्न होगी इसलिए सामाजिक कार्यों से जुड़ेंगे. गृहस्थ जीवन सुख-शांति से भरा रहेगा और आप लव लाइफ का भी भरपूर आनंद उठाएंगे. आय में तेजी आएगी, वहीं खर्च भी निश्चित रूप से कम रहेंगे. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
कुंभ राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा और जमीन-जायदाद खरीदने की बातें चल सकती है. शुभ कार्यों में खर्च होगा और आमदनी भी अच्छी रहेगी. काम के सिलसिले में थोड़ा ध्यान देना होगा. मन भटकने से कार्यों में विघ्न आने की आशंका है इसलिए एकाग्रता से काम करें. गृहस्थ जीवन प्रेमपूर्ण रहेगा और आपसे कुछ अच्छी बातें सुनने को मिल सकती हैं. लव लाइफ वालों की दिल की बात जुबान पर रहेगी और दिन का पूरा आनंद उठाएंगे.
मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
मीन राशि वालों का दिन मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे और स्थिति भी मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ भी काम से प्रसन्न रहेंगे. किसी बात को लेकर मन में क्रोध उत्पन्न हो सकता है, जिससे दुखी भी रहेंगे क्योंकि इससे वैवाहिक जीवन में भी समस्या आ सकती है. लव लाइफ वाले आज काफी खुश नजर आएंगे और संतोष की अनुभूति होगी. पिता का सहयोग प्राप्त होगा.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सबसे पहले स्नान करने का मौका किसे मिलता है?