Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि सहित 12 राशियों का पढ़ें 15 दिसंबर का दैनिक भविष्यफल
Aaj Ka Rashifal, 15 December 2024: आज 15 दिसंबर 2024, रविवार का दिन कैसा रहेगा, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. ज्योतिष विद्या की मदद से जानते हैं आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल यानि 15 दिसंबर 2024, रविवार का भविष्यफल विशेष है. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).
मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपका सामान्य रहेगा. आप बेवजह के कामों में अपना समय नष्ट न करें. अपने भविष्य के लिए आज कोई निर्णय आप ले सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी. परंतु आज आपका सहयोग आपके ही लोग नहीं करते दिखाई देंगे, जिस कारण आप अपने आप को कुछ कमजोर महसूस करेंगे. परिवार में किसी बात को लेकर आपसे लोगों की नाराजगी बनी रहेगी. आज अपने स्वभाव में थोड़ा सा परिवर्तन लाएं. इससे आपके रुके हुए कार्य बन सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज आप अपने स्वास्थ्य में आप गिरावट महसूस करेंगे. किसी विशेष बात को लेकर आप आज मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में कोई नया कार्य आज शुरू न करें. व्यापार में कोई बड़ा जोखिम न उठाएं. परिवार में पत्नी से मतभेद हो सकते हैं. भाई-भतीजे से किसी बात को लेकर विवाद बन सकता है.
मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आप किसी नए कार्य के लिए अपने पार्टनरों के साथ मिलकर बड़ी प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलती नजर आएगी. आज कार्यक्षेत्र में आपको कुशल मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे आपका कार्य और निखरेगा. आज आप खुश रहेंगे. आज आप किसी व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिससे मिलकर आपके मन में प्रसन्नता होगी.
कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आप अपने परिवार और बच्चों के साथ बाहर जाने का मन बना सकते हैं. आज आप अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से व्यवहार मृदुल रखें. नहीं तो कार्यक्षेत्र में आपसे कोई बड़ा पद वापस लिया जा सकता है, जिस कारण आप दुखी होंगे. आज किसी के साथ नोक झोंक से बचें. साथ ही परिवार में आंतरिक मामलों पर अपने विचारों को सीधे व्यक्त न करें. नहीं तो परिवार में आपके शत्रु बढ़ सकते हैं.
सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज आप जल्दबाजी में कोई भी बड़ा डिसीजन परिवार के लिए या व्यवसाय के बारे में न लें. नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आज कोई बड़ा ऑफर यदि आपके पास आए, तो उसके लिए थोड़ा समय निकालें और समझ कर फिर कोई निर्णय लें. आज आपका अपने अधिकारी वर्ग से संबंध बिगड़ने के चांस बन रहे हैं. अतः तरक्की के लिए कुछ बातों को इग्नोर करें. परिवार में आपसी सामंजस्य बनाने में आज आप सफल रहेंगे. पत्नी से मतभेद की स्थिति बनी रहेगी.
कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपका अच्छा रहेगा. आपके मन में चल रही कोई पुरानी योजना आज सफल हो सकती है, जिसमें आपके सहयोगी वर्ग का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आज आप अपना कोई पुराना माला खत्म कर सकते हैं, जिससे आप एक बहुत बड़ी समस्या से छुटकारा पाने में सफल होंगे. व्यापार-व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलेगा. परिवार में चल रही पुरानी बातों को खत्म करने के लिए आज आपसी बातचीत करने की पहले आप कर सकते हैं.
तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज आप खुद को एक नई ऊर्जा से भरा हुआ पाएंगे, जिससे आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी. आप अपने कार्य के प्रति समर्पित दिखाई देंगे. आज कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव करना आपके लिए कारगर साबित होगा. आज आपका कहीं से रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. परिवार में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा. आज पत्नी से अपने मन की बात कहना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आज अपने मित्रों के साथ आप मौज मस्ती के लिए कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं. आज व्यापार-व्यवसाय में नए काम के सिलसिले में आप कोई बड़ी बैठक करने का प्लान मन में बना सकते हैं, जिसके अच्छे परिणाम आगामी समय में प्राप्त होंगे. आज किसी से उधार यदि लिया है तो उसे चुकाना पड़ेगा, जिस कारण आर्थिक स्थिति में परेशानी महसूस होगी. पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन समस्याओं से भरा रहेगा. आप स्वास्थ्य के चलते कुछ परेशान रह सकते हैं. साथ ही अपने पत्नी से आंतरिक मतभेद बढ़ता नजर आएगा, जिस कारण आप परिवारिक तौर से परेशान रह सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में आज बड़ा निर्णय न लें. आंख मूंदकर किसी भी जगह पैसा न लगाएं. नहीं तो आप घाटे में जा सकते हैं. परिवार के लोगों से पर्सनल बातों को शेयर न करें. नहीं तो आपको धोखा उठाना पड़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपका शानदार और सुख में रहेगा. आज आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है. साथ ही कार्यक्षेत्र में आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी आदि की डील कर सकते हैं, जो भविष्य में बड़े प्लान के रूप में आपके लिए लाभकारी रहेगा. आर्थिक तौर से आज का दिन ठीक रहने वाला है. परिवार में सामंजस्य की कमी दिखाई पड़ेगी. आज किसी के साथ बेवजह मजाक करना आपके लिए घातक हो सकता है. पत्नी से संबंध मधुर रखें.
कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आप किसी नए कार्य के सिलसिले में बाहर की यात्रा कर सकते हैं. आप जिस काम के लिए जा रहे हैं. उसमें थोड़ी बहुत अड़चन आ सकती है, लेकिन आपका उद्देश्य पूर्ण होता दिखाई देगा. आज पुराना विवाद निपटाने का प्रयास करें. जो आपकी प्रगति में बाधक है. परिवार में मांगलिक कार्य का योग बन सकता है. पत्नी और बच्चों के लिए आज स्थान परिवर्तन करना आपके लिए जरूरी होगा.
मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. किसी पुराने बड़े विवाद को सुलझाने में आपको सफलता मिलेगी. आज आप अपने जीवन के लिए कोई बड़ी धनराशि जमा कर सकते हैं, जिससे आपका भविष्य सुरक्षित दिखाई देगा. व्यापार-व्यवसाय में आज किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें. परिवार में सामंजस्य की कमी दिखाई देगी. जिस कारण कुछ विवाद सामने आ सकते हैं. पत्नी से ससुराल पक्ष की बुराई करना आज आपके लिए भारी पड़ सकता है.
Lucky Zodiacs 2025: साल 2025 में राशियां होंगी मालामाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.