Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह, कुंभ, मीन राशि सहित 12 राशियों का पढ़ें 29 दिसंबर का दैनिक भविष्यफल
Aaj Ka Rashifal, 29 December 2024: आज 29 दिसंबर 2024, रविवार का दिन कैसा रहेगा, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. ज्योतिष विद्या की मदद से जानते हैं आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल यानि 29 दिसंबर 2024, रविवार का भविष्यफल विशेष है. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).
मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है. रुके हुए कार्यों में आज सफलता प्राप्त होगी. आप किसी लंबी यात्रा पर काम के सिलसिले में जा सकते हैं. परिवार में माहौल आपके पक्ष में रहेगा. आपसी मतभेद दूर होकर खुशनुमा माहौल परिवार में आप महसूस करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं. मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में विरोधी वर्ग आपके बनते कार्य में अड़चन पैदा कर सकता है. परिवार में पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपका अत्यधिक भागदौड़ वाला रहेगा. कार्य की अधिकता के कारण शारीरिक रूप से थकावट महसूस कर सकते हैं. व्यापार -व्यवसाय में आज परिवर्तन करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा. आपके पार्टनर आपको धोखा दे सकते हैं, कोई नया कार्य शुरू करने से पहले अच्छे से सोच विचार लें. परिवार में किसी से विवाद हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज आप किसी बड़े फंक्शन में जा सकते हैं, जहां आपके व्यक्तित्व को सम्मानित किया जा सकता है. आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है, वाणी पर संयम रखें. किसी भी प्रकार के बाद विवाद में न उलझें. परिवार में बच्चों की पढ़ाई को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं, पार्टनर का स्वास्थ्य कर सकता है.
सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपका खुशमिजाज रहने वाला है. कोई सुखद समाचार आज आपको मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आज आप किसी नए कार्य का शुभारंभ कर सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं में आज बड़ी राहत मिलेगी, पार्टनर से चल रहे मतभेद दूर होंगे. आज वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें.
कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आप थोड़ा संभल कर चलें. कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें. किसी भी व्यक्ति की बातों में न आए, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार में चल रहे मतभेद आज दूर होंगे, परंतु पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण मन अशांत रहेगा.
तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आप कोई नया वाहन आदि खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी. साथी प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश करने का मन आपका बन सकता है. आज किसी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार देना आपके लिए हानिकारक रहेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्य के योग बन सकते हैं. पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने आज आप जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी राहत लेकर आने वाला है. न्यायालय पक्ष में चल रहे वाद-विवाद में आपको विजय मिलेगी. सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व कायम रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी पार्टनरशिप में आप सहभागी हो सकते हैं. परिवार के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आप कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा आदि में अपने सामान की रक्षा करें, साथ ही वाहन आदि के प्रयोग में सतर्कता रखें. आज आपको कहीं से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है. पैतृक संपत्ति में आज आपको अपना अधिकार मिल सकता है. परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपका बड़ा उलझा रहेगा. आप किसी पारिवारिक बात विवाद में फंस सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में बड़ी आर्थिक गिरावट महसूस होगी, जिस कारण मानसिक चिंता बनी रहेगी. आज आप पत्नी और बच्चों को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आप किसी पुराने विवाद में पढ़ सकते हैं, जिस कारण आप कानूनी शिकंजे में फंस सकते हैं. आज का दिन व्यापार-व्यवसाय में विरोधी आपके काम को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे. आज आपके बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण कुछ परेशानी महसूस होगी. शेयर मार्केट में बड़ा निवेश करने से आज बचें.
मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आज आपके व्यापार व्यवसाय में बड़े लाभ के योग बन रहे हैं. कहीं से पुराना रुका हुआ धन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में बड़ी पार्टनरशिप डील हो सकती है, जिससे आर्थिक स्रोत के नए रास्ते बनेंगे. परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे. आप परिवार के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं.
Rahu Ketu Gochar 2025: राहु केतु का साल 2025 में बड़ा गोचर इन राशियों को लग सकता है जोर का झटका