Vaishakh Amavasya 2024: अगर आप भी कालसर्प दोष से हैं पीड़ित तो 08 मई को अमावस्या पर जरुर करें ये उपाय
Vaishakh Amavasya 2024: हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन काल सर्प दोष से निर्वाण के लिए किए जाने वाले उपाय, कारगर साबित होते हैं.
Vaishakh Amavasya 2024: अगर आपको भी मेहनत का फल प्राप्त नहीं हो रहा, या बिजनेस में बार-बार हानि का सामना करना पड़ रहा है. बिना किसी कारण के अगर आपके ऊपर लोग दोष लगाते हैं. बार-बार आपकी हेल्थ में किसी ना किसी तरह की समस्या आ रही है या फिर शादीशुदा लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है या विवाह में विलंब हो रहा है. अगर इन सभी चीजों से आप भी पीड़ित हैं तो आपकी कुंडली में कालसर्प दोष (Kaalsarp Dosh) बना हुआ है.
काल सर्प दोष (Kaalsarp Dosh) की पूजा या उपाय के बाद बहुत सी चीजें आसान हो जाती है. मेहनत का फल मिलने लगता है. व्यक्ति का वैवाहिक जीवन (Marital Life) काफी अच्छा हो जाता है, जिनकी शादी में देरी हो रही होती है उसका भी हल निकल जाता है.
अगर आप भी काल सर्प दोष (Kaalsarp Dosh) से पीड़ित हैं तो 8 मई, बुधवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या के दिन इन अचूक उपाय को कर तरक्की पा सकते हैं.
दर्श अमावस्या के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय (Kaalsarp Dosh Upay on Amavasya)
- सुबह शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें.
- चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें और फिर शिवलिंग पर अर्पित कर दें.
- स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान शिव की उपासना करें .
- बहते पानी में पानी वाला नारियल प्रवाहित करें
अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi)
- अमावस्या की तिथि की शुरुआत 07 मई को 11:40, मिनट पर होगी.
- अमावस्या की तिथि का समापन 08 मई को सुबह 08:51 पर होगा.
वैशाख अमावस्या के दिन दान-पुण्केय का बहुत महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि सुख समृद्धि और परिवार के खुशाली की कामना करने के लिए यह दिन बहुत खास होता है. तो आप भी अगर काल सर्प दोष से पीड़ित हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो जरुर करें ये उपाय.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.