Darsh Amavasya 2022: दर्श अमावस्या कब है? परिवार की सुख-शांति के लिए इस दिन जरूर करें ये काम
Darsh Amavasya 2022: भादो में दर्श अमावस्या 27 अगस्त 2022 को है. जानते हैं दर्श अमावस्या तिथि, चंद्रदेव की पूजा का महत्व, उपाय
Darsh Amavasya 2022: प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की अंतिम तारीख को अमावस्या आती है. भादो में दर्श अमावस्या 27 अगस्त 2022 (Bhado amavasya 2022) को है. हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है. कहते हैं इस दिन स्नान, दान, पूजा पाठ औऱ पूर्वजों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध करने से पितर प्रसन्न होकर पूरे परिवार पर अपनी कृपा बरसाते हैं. पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. आइए जानते हैं दर्श अमावस्या तिथि, चंद्रदेव की पूजा का महत्व.
दर्श अमावस्या 2022 तिथि (Darsh amavasya 2022 Tithi)
भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 26 अगस्त 2022 दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से होगी. दर्श अमावस्या तिथि की समाप्ति 27 अगस्त 2022 दोपहर 01 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार दर्श अमावस्या 27 अगस्त 2022 को है.
दर्श अमावस्या पर चंद्र देव की पूजा का महत्व (Darsh Amavasya significance)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दर्श अमावस्या पर चंद्रदेव की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन चंद्रमा पूरी तरह गायब होता है. दर्श अमावस्या पर चंद्रमा को अर्घ्य देने से शीतलता प्राप्त होती है, मानसिक तनाव दूर होता है. कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए दर्श अमावस्या पर व्रत रख रात्रि में चंद्रदेव का पूजन करना चाहिए. चंद्रमा के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के बिगड़े काम बनने लगते हैं. सफलता के मार्ग खुलते है. समृद्धि में वृद्धि होती है.
दर्श अमावस्या उपाय (Darsh Amavasya upay)
- धार्मिक मान्यता है कि दर्श अमावस्या पर घर में सूर्यास्त के बाद दक्षिण दिशा में तिल के तेल के 16 दीपल लगाना शुभ होता है. इससे पितर प्रसन्न होते हैं.
- दर्श अमावस्या पर उपले पर कपूर में गुड़, घी डालकर पूरे घर में धूनी देना चाहिए. इससे पितृदोष और देव दोष समाप्त होते हैं.
- इस दिन गंगाजल से स्नान कर जरूरतमंदों को अन्न,वस्त्र आदि का दान करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. परिवार में विवाद की स्थिति नहीं बनती. सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है.
Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या कब? इस दिन बनेंगे ये 2 अति दुर्लभ योग, जानें कैसे करें पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.