Zodiac Sign for December: दिसंबर महीने की शुरुआत होने वाली है. महीने बदलने के साथ ही ग्रहों की दशा में भी बदलाव होता है. इससे कुछ लोगों की किस्मत के ताले खुलते हैं, तो कुछ लोगों के लिए मुश्किल समय आ जाता है. दिसबंर माह की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी है. आइए जानते हैं ऐसे में किन राशि वालों के लिए दिसंबर माह अच्छी खबर लेकर आने वाला है.  


मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए दिसंबर महीना काफी खास रहेगा. इस राशि के जातक को कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त करने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि बोलने पर नियंत्रण रखना ही बेहतर होगा. वहीं, कार्यस्थल पर उच्च पद की प्राप्ति होगी. इतना ही नहीं, दिसंबर माह में यात्रा से धन लाभ होने के आसार रहेंगे. दिसंबर का महीना व्यापारियों के लिए अच्छी खबर लाने वाला है. वहीं, साझेदारी के काम में मुनाफा हो सकता है. अगले महीने आप नया काम करने की शुरुआत करने की सोच सकते हैं. पैसों की बचत करने में सक्षम रहेंगे.


कर्क राशि:  कर्क राशि के जातकों के लिए भी दिसंबर का महीना लाभप्रद साबित हो सकता है. इन लोगों को भी करियर में तरक्की मिलेगी. बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे और तरक्की के रास्ते खुलेंगे. अगले महीने नौकरी में प्रमोशन के प्रबल आसार हैं. एक अच्छी खबर और भी है कि अन्य माध्यमों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है. आय में बढ़ोतरी होगी. नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकते हैं. इतना ही नहीं, समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. दिसंबर में आने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करें. अगला महीना आपका है भाग्य आपके साथ है. 


सिंह राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. वहीं, कामकाज में मन लगेगा. सिंह राशि के लोगों के लिए भी कार्यस्थल पर उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. ऑफिस में हर काम में बॉस का साथ मिलेगा. अगले महीने यात्रा के असरा हैं और फायदेमंद साबित होगी. लाभ प्राप्त करने के इस महीने कई अवसर प्राप्त होंगे. बस, समय पर मौकों का फायदा उठाएं. दिसंबर में आपका फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. अगर कहीं निवेश करना चाहते हैं तो दिसंबर माह में कहीं कर सकते हैं, जहां भविष्य में अच्छा धन प्राप्त होने की संभावना है.


Know Your Rashi: ये राशि के लोग स्वभाव से होते हैं बहुत ही अक्रामक और चिड़चड़े, जानें क्या आपके आसपास भी हैं ऐसे लोग


Know Your Rashi: आंख बंद करके कर सकते हैं इन 5 राशि के लोगों पर भरोसा, नहीं तोड़ेंगे आपका विश्वास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.